window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: सौतेले पिता को बेटे द्वारा बेरहमी से पीटने पर हुई मौत का सारनी पुलिस ने किया खुलासा - MPCG News

सारणी: सौतेले पिता को बेटे द्वारा बेरहमी से पीटने पर हुई मौत का सारनी पुलिस ने किया खुलासा

हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा तत्परता से किया गिरफ्तार

सारणी, जीत आम्रवंशी। थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 विजय नगर में एक पुत्र ने अपने पिता को बेरहमी से पीटा जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया। सारनी पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया की,

वार्ड क्र 02 राखड मोहल्ला मे रमेश मर्सकोले , अपने भाँजा आलोक व भाँजी हेमलता के साथ घर पर था तभी उसका सौतेला पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव आया और अपने नाती आलोक से पीने का पानी माँगा तो आलोक पानी लेने गया तो आरोपी रमेश ने पानी देने से मना किया और अपने सौतेले पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव से बोला कि तुम किससे पूछकर अन्दर जा रहे हो और जैसे ही बद्रीप्रसाद ने अन्दर जाकर पानी का गिलास लाया तो आरोपी रमेश ने बद्रीप्रसाद उर्फ बबलू को धक्का देकर नीचे गिराया और पत्थर से सिर पर मारा उसके बाद गले, गर्दन व सीने मे लातो से मारा जिससे मृतक बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव गम्भीर चोट आई। बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव की हमीदिया अस्पताल भोपाल मे इलाज के दौरान मौत हो हुई । आरोपी रमेश मर्सकोले के विरूध धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया ।

इसे भी पढ़े –सारणी: सौतेले पिता को बेटे ने बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व मे उनि प्रीति पालेवार,उनि सुनिल गौर व सारणी पुलिस स्टाफ की अलग अलग टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानो पर दबिश दी गई। और मुखबिर सूचना पर आरोपी रमेश को ग्राम घोघरी थाना चोपना से गिरफ्तारी किया गया।

Related posts

असामाजिक तत्वों पर किरंदुल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार

MPCG NEWS

पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, होगी FIR : मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला

MPCG NEWS

एमपी में कब्र से गायब हो गई महिला की लाश: 3 दिन पहले जीआरपी पुलिस ने दफनाया था शव

MPCG NEWS

Leave a Comment