window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); निजी स्वार्थ एवं अपने पार्टी कार्यकर्ता को लाभ दिलाने के लिए पंचायत ने बना दी दो घरों के लिए 100 मी नाली। - MPCG News

निजी स्वार्थ एवं अपने पार्टी कार्यकर्ता को लाभ दिलाने के लिए पंचायत ने बना दी दो घरों के लिए 100 मी नाली।

जुन्नारदेव।    राकेश कुमार बारासिया

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चटवा के ग्राम नवेगांव में आगामी चुनाव को देखते हुए अपने निजी स्वार्थ एवं अपने पार्टी कार्यकर्ता को ध्यान में रखते हुए केवल दो घरों के सामने 100 मीटर की नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। ग्राम चाटुवा नवेगांव में पूरी बस्ती को छोड़कर जहां बहुतायत में लोग निवास करते हैं वहां नाली ना बनाकर केवल अपने कार्यकर्ता को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत ने नाली स्वीकृत कर दी। प्राप्त एवं मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रमेश अमरावती आम्रवंशी के घर के सामने 100 मीटर की नाली बनाई गई है 100 मीटर नाली के आसपास केवल दो घर के अलावा कोई भी घर दूर-दूर तक नहीं है। जिस नाली को बस्ती के बीच गंदे पानी के निस्तार के लिए बनाया जाना चाहिए था या बारिश के पानी के निस्तार के लिए बनाया जाना था उस नाली को केवल दो घरों के लिए बनाया गया है। बस्ती में सड़क किनारे इस नाली को बनाया जाता तो कम से कम बस्ती के 30 40 घरों को फायदा पहुंचता। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्य पंचायत द्वारा करवाया गया है ग्राम वासियों द्वारा जानकारी में यह भी प्राप्त हुआ है कि नाली पंचायत द्वारा नहीं बनवाई जा रही स्वयं रमेश आम्रवंशी इस कार्य को सामने देखकर बतौर ठेकेदार करवा रहे हैं पार्टी नेता स्वयं ही इस नाली निर्माण के ठेकेदार और सुपरवाइज़र भी है। पंचायत का एक भी कर्मचारी इस नाली निर्माण कार्य में उपस्थित दिखाई नहीं दिया। केवल ठेकेदार द्वारा ही नाली का काम कराया जा रहा है जबकि पंचायत से जब बातचीत की गई तो पंचायत का कहना है कि यह कार्य पंचायत करवा रही है लेकिन मौके पर कोई भी उपस्थित नहीं दिखा। जनपद पंचायत जुन्नारदेव के पंचायत इंजीनियर, जनपद पंचायत अधिकारी ,एवं वरिष्ठ अधिकारी सभी को इस बात की जानकारी भलीभांति है लेकिन फिर भी बिना किसी रोक-टोक के यह कार्य संपन्न कराया जा रहा है

ग्राम विकास के लिए प्रदान की जा रही राशि का दुरुपयोग साफ तौर पर देखा जा सकता है जहां जरूरत ही नहीं है पंचायत द्वारा वहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है और जहां आवश्यकता है उससे दरकिनार किया जा रहा है। ऐसे में गांव का विकास कैसे संभव है। साथ ही पंचायत के इंजीनियर जनपद पंचायत अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण इन सब बातों से भली-भांति परिचित है बावजूद इसके कोई भी कार्यवाही कभी भी नहीं की जाती। इससे साफ पता चलता है कि भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और आने वाले समय पर यह भली भांति इसी प्रकार पनपता रहेगा और इसे कोई रोकने वाला नहीं होगा। गांव की जनता मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रहेगी।

Related posts

छिंदवाड़ा: मुआवजा नहीं जमीन के बदले जमीन मांगने कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण

MPCG NEWS

पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर 2 के रहवासी। नगर पालिका ने की टैंकर की व्यवस्था।

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत से दो की मौत, एक गंभीर

MPCG NEWS

Leave a Comment