window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *धनबाद में धनतेरस को लेकर चमका बर्तन बाजार, पीतल, तांबा और कांसा के बर्तनों का लगा मेला* - MPCG News

*धनबाद में धनतेरस को लेकर चमका बर्तन बाजार, पीतल, तांबा और कांसा के बर्तनों का लगा मेला*

रिपोर्टर मिलन पाठक

ग्लास टॉप चूल्हा, मिक्स ग्राइंडर व ओवेन टोस्टर ग्राइडर, नॉन स्टिक व स्टील कुकर ऑन डिमांड,10 करोड़ के कारोबार का है अनुमान

धनबाद

धनतेरस को लेकर बर्तन का बाजार चमक उठा है.
पीतल, तांबा और कांसा के बर्तनों की विशाल रेंज बाजार में उपलब्ध है. स्टील के अलावा पीतल के बर्तन सेट भी बिक रहे हैं. नक्काशी किये गये बर्तनों के अलावा आकर्षक लुक के बर्तन काफी पसंद किये जा रहे हैं. सोने चांदी के अलावा पीतल के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खूब बिक रही हैं. तांबा की बोतल और जग की खूब डिमांड है. दूसरे कुकर के मुकाबले इसकी स्टील के कुकर की कीमत अधिक है, फिर भी इसकी मांग है. टॉप ग्लास चूल्हा, मिक्सर ग्राइंडर और ओवेन टोस्टर ग्राइडलर की भी खूब डिमांड है. पीतल और स्टील में डिजाइन बर्तन को भी लोग पसंद कर रहे हैं. धनतेरस पर 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है.
*स्टील और पीतल का मिल रहा बर्तन सेट*
बाजार में स्टील और पीतल का बर्तन सेट भी उपलब्ध है. पांच हजार से लेकर 15 हजार तक बाल्टी और ड्रम सेट बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा पीतल 58 पीस का बर्तन सेट 25000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है. पीतल की मूर्ति 300 से लेकर 15000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. पीतल बर्तन जैसे सूप, हांडी, कढ़ाई, थाली, ग्लास आदि 750-850 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा हैं. इसमें खास कर सूप 400-900 रुपये प्रति पीस, हांडी 1000-4000 रुपये प्रति पीस, कढ़ाई 800-2500 प्रति पीस, थाली 400-900 रुपये प्रति पीस है.
*पुराने पीतल और कांसा की भी मिलती है कीमत*
पीतल और कांसा के पुराने बर्तनों की भी कीमत मिलती है. बाजार में पुराने पीतल और कांसा के बर्तन को बदला जा सकता है. पीतल के पुराने बर्तन की कीमत 350-400 रुपये प्रति किलो और कांसा के पुराने बर्तन की कीमत 900-1000 रुपये प्रति किलो है.
*धनतेरस को लेकर कई शहरों से मंगाये गये हैं बर्तन*
धनतेरस को लेकर धनबाद में कई शहरों से बर्तन मंगाये जाते हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडू से बर्तन धनबाद मंगाये गये है.
बर्तन की कीमत
पीतल बर्तन : 750-850 रु किलो
कांसा बर्तन : 800-1000 रु किलो
स्टील बर्तन : 300-500 रु किलो
एल्यूमिनियम बर्तन : 250-500 रु किलो
तांबा बर्तन: 1400-1500 रु किलो
ग्लास टॉप चूल्हा : 2500-4000 रु पीस
मिक्स ग्राइंडर : 1800-5000 रु पीस
ओवेन टोस्टर ग्राइडलर : 5000-9000 रु पीस
स्टील कुकर : 3000-4000 रु पीस

Related posts

VIDEO: शराब ठेकेदार के लोगो की गुंडागर्दी, युवक को पहले मुर्गा बनाया फिर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

MPCG NEWS

ग्लोबल ITI में अदानी मैन्युफैक्चरिंग सोलर प्लांट कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का सिलेक्शन

MPCG NEWS

राठौर समाज के पत्रकारों का स्वतंत्र संगठन अब समाज को देगा एक नई दिशा

MPCG NEWS

Leave a Comment