window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मृत बच्चे के क्लेम की राशि लेने हेतु भटक रही एक बूढ़ी मां - MPCG News

मृत बच्चे के क्लेम की राशि लेने हेतु भटक रही एक बूढ़ी मां

मृत बच्चे के क्लेम की राशि लेने हेतु भटक रही एक बूढ़ी मां

 

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

बाड़ी नगर मे एक बूढ़ी दादी

 

अपने पोते के साथ बैक के चक्कर काटती नजर आई। मामला बैंक प्रबंधन की तानाशाही रवैए का है। उदासी भरे एक नन्हे पोते का सहारा लेकर लगभग आठ दिनो से यूनियन बैंक के चक्कर काट रही है। बैंक प्रंवधन की संवेदन हीनता के चलते अपने मृत बालक की क्लेम बीमा राशी लेने मां भटक रही है ।परेशान होकर बूढी मां ने उच्च अधिकारियों को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। बूढ़ी दादी के साथ उसका लगभग 12 साल का पोता भी भटक रहा है ,उसने भी मामा शिवराज सिंह से बैंक अधिकारी एंव कर्मचारियों को सुधारने की मांग की है कर्जदारो का पैसा इस बूढी मां को चुकाना है पर बैंक द्वारा बार बार बैरंग लौटा दिया जाता है। बैंक द्वारा एकमुश्त राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसलिए दर दर भटकती मां ने अपनी बात को रखने हेतु मीडिया का सहारा लिया है। बूढ़ी मां के मृतक बेटे के बच्चे इंदौर मे पढते है उनका पालन पोषण इन्ही के द्वारा किया जाता है पैसे नही मिलने के कारण वे अभी इंदौर नही जा पा रहे हैं।यूनियन बैंक बाड़ी के इस तानाशाही रवैए से खातेधारक बहुत परेशान रहते हैं।

Related posts

आबकारी अमले ने 60 लख रुपए कीमत की मदिरा को रोडरोलर चलवाकर कराया नष्ट

MPCG NEWS

मौसम अलर्ट: MP के 32 जिलों में मानसून ने की दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MPCG NEWS

पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने एक और बड़ा फैसला

MPCG NEWS

Leave a Comment