window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी का धुआंधार दौरा कार्यक्रम जनता का भी मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद। - MPCG News

भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी का धुआंधार दौरा कार्यक्रम जनता का भी मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद।

लोकेशन
जिला सुरजपुर प्रेमनगर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

जी हां आपको बताते चले की इन दिनों भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी का दौरा कार्यक्रम धुआंधार चल रहा है,,,
भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने सूरजपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत झांसी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए और ग्राम पंचायत झांसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किये
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में इन दिनों गणपति बप्पा विराजे हुवे हैं,
प्रेमनगर के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने गणेश पंडाल में पधारे समस्त ग्राम वासियों को और भक्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी और उनके मंगल कामना हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की और ग्रामीणों का आशीर्वाद भी लिया ताकि आने वाले चुनाव में जीतकर वह उनका सेवा कर सके। जन चौपाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित उनके साथी किसान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकरण, दरोगा सिंह सागर सिंह, राजेश सोनी, पंकज रजक, कुंवर राजवाड़े चंद्रकांत राजवाड़े व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

A new boxing gym in Monroeville gives women the opportunity to train

MPCG NEWS

Camping spots in Yosemite for an offbeat, adventure travel

MPCG NEWS

कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन के संबंध मेंबै ठक सम्पन्न।

MPCG NEWS

Leave a Comment