window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बालमपुर मैं जल झूलनी ग्यारस पर निकला भव्य चल समारोह - MPCG News

बालमपुर मैं जल झूलनी ग्यारस पर निकला भव्य चल समारोह

बालमपुर मैं जल झूलनी ग्यारस पर निकला भव्य चल समारोह

 

 

कौशल बैरागी

 

भोपाल जिले के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र गांव-गांव डोल ग्यारस के पावन पर्व पर लड्डू गोपाल जी की शोभा यात्रा निकाली गई इसी क्रम में ग्राम पंचायत बालमपुर मैं मंदिरों में लड्डू गोपाल की आरती पूजा अर्चना कर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव के सभी धार्मिक सनातनी हिन्दू इस शोभायात्रा में शामिल हुए।डोल ग्यारस पर लडडू गोपाल जी का विमान बहुत ही धूमधाम से निकला। तीन विमान एक साथ शोभायात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे , हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की जयकारो के साथ भक्तगण झूम रहे थे ढोल की थाप पर नृत्य कला का प्रदर्शन दिखा रहे थे। गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए चल समारोह बालमपुर तालाब तट पर जाकर भगवान का जल बिहार कराया गया। गांव मे जगह जगह पूजा अर्चना एवं पुष्प बर्षा कर भगवान लडडू गोपाल का स्वागत किया गया। गांव एवं क्षेत्र के अनेक धर्म प्रेमी बंधु बुजुर्ग युवा एवं मातृशक्ति चल समारोह में शामिल रहे।

Related posts

Job numbers show tremendous growth in state’s travel industry

MPCG NEWS

A new boxing gym in Monroeville gives women the opportunity to train

MPCG NEWS

प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार कुसमी ब्लॉक कार्यकारिणी गठन* 

MPCG NEWS

Leave a Comment