window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सीएम बघेल सीतामढ़ी- हरचौका*में राम वन गमन परिपथ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण - MPCG News

सीएम बघेल सीतामढ़ी- हरचौका*में राम वन गमन परिपथ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण

प्राइम संदेश सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

हेडलाइन

 

 

सीएम बघेल सीतामढ़ी- हरचौका*में राम वन गमन परिपथ के कार्यों* *का करेंगे लोकार्पण**

 

*रामायण महोत्सव का होगा आयोजन*

 

*अंचल के लोकप्रिय गायक सुनील मानिकपुरी सुनाएंगे राम भजन*

 

मनेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर को नवगठित

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सीतामढ़ी-हरचौका में आयोजित समारोह में दोपहर करीब 12 बजे राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

 

जानकारी के मुताबिक समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि कोरबा लोक सभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व बस्तर लोकसभा के सांसद दीपक बैज होंगे। इस मौके पर रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन

सीतामढ़ी मन्दिर परिसर-हरचौका में होगा। कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक आयोजन भी है, जिसमे सुप्रसिद्ध व अंचल के लोकप्रिय गायक सुनील मानिकपुरी द्वारा राम भजन सुनाया जाएगा तो बॉलीवुड की गायिका सुश्री तृप्ति साकिया अपनी मधुर आवाज से गीत प्रस्तुत करेंगी।

 

राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत एमसीबी जिले सीतामढ़ी-हरचौका में भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉपं, सीतामढ़ी- हरचौका का विकास, साइनेजेस, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर,कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल साथ ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो,

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय,

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ पर्यटन कीे उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सदस्य निखिल द्विवेदी, नरेश ठाकुर, अंकित बागबाहरा, नयना गवेल, नीति सिंह होंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया, रेणुका सिंह, नगर पालिका निगम चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत भरतपुर राजकुमारी बैगा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय शंकर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, प्रभा पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खड़गवां, सोनवती उर्रे, जिला पंचायत सदस्यद्वय कोरिया उषा सिंह करियाम, रविशंकर सिंह, फूलमती सिंह, दृगपाल सिंह उइके, अध्यक्ष नगर पंचायत झगराखण्ड, रजनीश पाण्डे, नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी सरोज यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष खोंगापानीधीरेन्द्र विश्वकर्मा, एवं सीतामढ़ी- हरचौका के सरपंच पूनम सिंह और अध्यक्ष सीतामढ़ी हरचौका मन्दिर समिति लाल सिंह मरावी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे प्राइम संदेश के लिए संभाग से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

आदर्श कालोनी सांई मंदिर चौराहा हाईमास्क लाईट की रोशनी से जगमगाया

MPCG NEWS

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तरह

MPCG NEWS

Thong jeans are just the latest weird fashion trend

MPCG NEWS

Leave a Comment