window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विधायक संजय पाठक ने किया धनवाही, हरैया एवं कारीतलाई में भूमिपूजन लोकार्पण*  - MPCG News

विधायक संजय पाठक ने किया धनवाही, हरैया एवं कारीतलाई में भूमिपूजन लोकार्पण* 

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

कारीतलाई में हुआ सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन

 

*विधायक संजय पाठक ने किया धनवाही, हरैया एवं कारीतलाई में भूमिपूजन लोकार्पण*

 

*42 करोड से स्कूल,सड़क,नलजल योजना जैसे विकास कार्यों की सौगात*

कटनी -: विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने आज कारीतलाई,धनवाही,हरैया ग्रामों में 42 करोड़ के विकास कार्यों की सौगातों का लोकार्पण भूमिपूजन किया इसमें कारीतलाई में 38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल,2.80 करोड़ से हरैया से धवैया होते श्रमनगर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन, धनवाही में 1 करोड़ 5 लाख नलजल योजना एवं 5 लाख से पंचायत भवन बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन आगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कर विकास कार्यों को सौगात प्रदान की।

सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि विधानसभा में बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर मिले और वे अपने सपने साकार कर सकें,इसके लिए लगातार प्रयास कर स्कूलों का उन्नयन कराया जा रहा है । विजयराघवगढ़ ,बरही में महाविद्यालय अनेकों नए विषय की क्लास चल रही है विधानसभा में रोजगार देने वाली अब तीन आईटीआई हो गई है क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से ही मैंने विधानसभा में दो सीएम राइज स्कूल राज्य सरकार से स्वीकृत कराए है आज कारीतलाई में भूमिपूजन हुआ है अतिशीघ्र करेला में भूमिपूजन होगा ।

 

सीएम राइज स्कूल में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी हिंदी माध्यम में सबसे अच्छी शिक्षा मिलेगी । ये शैक्षणिक व्यवस्था प्रायवेट स्कूल की तर्ज पर होगी। 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन को बनाया जाएगा। जिसमें छात्र छात्राओं को सुर्व सुविधायुक्त अध्ययन कक्ष,लाईब्रेरी,प्रयोगशाला,स्टडी रूम,खेल मैदान सहित अन्य आधुनिक तकनीक से सुसज्जित व्यवस्थाएं मिलेगी। जिनमें की जाएगी। आप अच्छी शिक्षा प्राप्त करके कलेक्टर, एसपी, डीएफओ,तहसीलदार बनो ।

 

स्कूल भवन बन जाने का लाभ आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा। जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर बनेगा। विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर गौवर,मनीष मिश्रा, रंगलाल पटेल ,अजय पप्पू शर्मा,संतोष केवट, गुड्डा सोनी, सरपंच निधि शुक्ला,संतोष शुक्ला,गजेंद्र उरमलिया, सनद परौहा, बदरी पटेल, सुरेन्द्र प्यासी ,मथुरा विश्वकर्मा, ज्वाला आदिवासी सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों की उपस्तिथि रही।

Related posts

मशाल रैली व संकल्प सभा का किया गया आयोजन मतदाता जागरूकता के क्रम में प्रमुख स्थानों में किया जा रहा स्लोगन व नारा लेखक

MPCG NEWS

Thanks to VR, your office will resemble a tropical island

MPCG NEWS

स्वीप प्लान के तहत बरेली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

MPCG NEWS

Leave a Comment