window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: कचरे का अंबार बना शॉपिंग सेंटर का मुख्य मार्ग, नगरपालिका मौन - MPCG News

सारणी: कचरे का अंबार बना शॉपिंग सेंटर का मुख्य मार्ग, नगरपालिका मौन

सारणी नगर को बारातियों द्वारा किया जा रहा प्रदूषित

सारणी। बीती रात शॉपिंग सेंटर से बारात निकली जिसके द्वारा कई प्रकार के पटाखों का उपयोग किया गया। जिसमें कचरा करने वाले भी पटाखे थे जिससे कि शॉपिंग सेंटर का मुख्य मार्ग पूरा कचरे से भर गया है सारनी नगर पालिका द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिससे कि मौसम में परिवर्तन एवं हवा चलने के कारण सभी दुकानों में कचरा उड़ रहा है। व्यापारियों में इस बात को लेकर बहुत आक्रोश देखा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई भी साफ सफाई नहीं की गई है सारनी नगर में निकलने वाली बारातो पर नगर पालिका द्वारा कचरा करने पर दंडित कर चालानी कार्रवाई की जानी चाहिए। शॉपिंग सेंटर का मुख्य मार्ग बना कचरे का अंबार तरह तरह के यंत्रों का उपयोग कर शहर को दूषित कर रही शादी में उपयोग होने वाली सामग्री।

Related posts

सारणी: भगवान से तो डरो इंजिनियर साहब, बाबा मठारदेव कभी माफ नहीं करेंगे आपको

MPCG NEWS

मुलताई: महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए, राजपूत समाज के युवाओ ने सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

मुलताई: रोजगार सहायकों की लंबित समस्याओ का शीघ्र निराकरण किया जाए

MPCG NEWS

Leave a Comment