window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: विद्यार्थियों को 1 माह तक दिया जाएगा खेल प्रशिक्षण - MPCG News

मुलताई: विद्यार्थियों को 1 माह तक दिया जाएगा खेल प्रशिक्षण

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 5 मई से 5 जून तक होंगे आयोजित

मुलताईं। विद्यार्थियों को विभिन्न खेलो के गुर सिखाकर खेल प्रतिभाओं का विकास करने के लिए स्कूलों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 5 मई से 5 जून तक किया जाएगा। लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार 5 मई से 5जून2023 तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में संचालित किए जाएंगे। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे और सम्बंधित चयनित शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य संयोजक प्राचार्य होंगे तथा संबंधित संस्थाओं के खेल शिक्षक सह संयोजक होंगे।मुलताई विकास खण्ड स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल के आदेशानुसार उक्त ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सीएम राइज स्कूल मुलताईं, शासकीय कन्या शाला मुलताई, शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक शाला मुलताई अशासकीय कोरोला स्कूल मुलताई,गुरूकुल स्कूल मुलताई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महतपुर में संचालित किए जायेंगे।इन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों की अभिरुचि के अनुसार विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में लेदर क्रिकेट,फुटबॉल,पेंटिग, स्वीमिंग,नृत्य,वादन,गायन, साइंस प्रोजेक्ट तथा शासकीय कन्या शाला में हाकी,टेबल टेनिस, चित्र कला,पेंटिंग, नृत्य,योग,शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में एथेलेटिक्स,रोप सिकपिग,स्वीमिंग चित्र कला,गायन एवम अशासकीय कोरोला स्कूल मुलताई में खो खो,लघोरी,साफ्टबाल,कबड्डी,नृत्य, साइंस प्रोजेक्ट,तबला वादन, गुरुकुल हायर सेकंडरी स्कूल मुलताई,व्हालीबाल, कुश्ती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महतपुर मे टेनिस क्रिकेट, वालीबाल,खो खो,कबड्डी,साइंस प्रोजेक्ट,पेंटिंग,नृत्य,तबला वादन खेल आयोजित किए जाएंगे,सभी छात्र अपनी अपनी संस्थाओं में प्राचार्य और खेलशिक्षक से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related posts

ग्लोबल ITI में अदानी मैन्युफैक्चरिंग सोलर प्लांट कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का सिलेक्शन

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा जिले के इस गांव में लगातार 21 वर्षो से गणेश पर्व मनाते आ रहे ग्रामवासी

MPCG NEWS

कौन हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आखिर क्यों हुआ हंगामा ?

MPCG NEWS

Leave a Comment