window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul News: जेसीबी मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, जल जीवन मिशन के तहत नाली खोद रही थी जेसीबी - MPCG News

Betul News: जेसीबी मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, जल जीवन मिशन के तहत नाली खोद रही थी जेसीबी

पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ दर्ज किया केस

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम परमंडल में बुधवार की सुबह जल जीवन मिस्नबके तहत नाली खुदाई का कार्य कर रही जेसीबी मशीन के पीछे वाले बकेट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम परमंडल निवासी शरद पिता दिलीप गढेकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे उसके घर के सामने जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी 48 बी 0805 से रोड किनारे नाली खुदाई की जा रही थी। उसके दादा तुलसीराम गढ़ेकर घर से निकलकर रोड पर जा रहे थे ।इस दौरान जेसीबी चालक ने लापरवाही पूर्वक जेसीबी से नाली खुदाई करते समय जेसीबी का पीछे वाला बकेट को ऊपर से नीचे की दबा दिया।जिससे तुलसीराम के सिर पर चोट आई।जिन्हें तुरंत कार से इलाज के लिए मुलताईं के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने तुलसीराम का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। शरद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जेसीबी चालक के खिलाफ धारा 304 ए भादवि के तहत केस दर्ज किया है।

Related posts

सीईओ पर नही हुई करवाई संगठनों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार एवं सामूहिक इस्तीफा की दी चेतावनी।

MPCG NEWS

पुलिस ने 12 अपराधियों को किया जिलाबदर, CM डॉ. मोहन यादव की सख्ती के बाद पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई

MPCG NEWS

स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन””

MPCG NEWS

Leave a Comment