window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: मेहरा डेरिया समाज ने मंगल भवन निर्माण की मांग को लेकर नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - MPCG News

सारणी: मेहरा डेरिया समाज ने मंगल भवन निर्माण की मांग को लेकर नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सारनी। मेहरा डेहरिया समाज समिति सारनी द्वारा सामाजिक मंगल भवन निर्माण की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश डेहरिया के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे को ज्ञापन सौंपा गया ।नगरीय क्षेत्र में बहुतायत संख्या में सामाजिक गण निवास करते हैं जिन्हें सामाजिक कार्य हेतु भवन की आवश्यकता रहती है।लंबे समय से सामाजिक भवन हेतु शासन से मांग की जा चुकी है एवं ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका सारनी का भवन निर्माण हेतु ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जगदीश डेहरिया, हेमराज नागले, पिंटिश नागले, नेहरू बेले,प्रकाश डेहरिया, योगेश बर्डे , शिव करछले, भाउराव नागले, मनोज डेहरिया, अजय साकरे, सीएम बेले, प्रतीक डेहरिया, हरेंद्र उपराले, मुकेश उपराले, कन्हैया डेहरिया, पूरन डेहरिया, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति नागले, संगीता डेहरिया, वंदना पाटले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण मौजूद रहे।

Related posts

-एक क्लिक में मुख्यमंत्री ने जिले को दी 734 करोड़ 60 लाख 48 हजार के विकास कार्यों की सौगात

MPCG NEWS

सारणी: बाबा मठारदेव मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर किया रुद्राभिषेक

MPCG NEWS

MP के सलकनपुर मंदिर में चोरी के 2 आरोपियों की तस्वीर जारी

MPCG NEWS

Leave a Comment