window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कल होगा घोड़ाडोंगरी नगर में खाटू श्याम का भव्य कीर्तन - MPCG News

कल होगा घोड़ाडोंगरी नगर में खाटू श्याम का भव्य कीर्तन

घोड़ाडोंगरी। श्याम परिवार घोड़ाडोंगरी द्वारा नगर के दुर्गा चौक में श्याम कीर्तन का आयोजन 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार शाम 7 बजे से होने जा रहा है जहां छप्पन भोग, इत्र वर्षा,अलौकिक शृंगार ,अखंड ज्योत जलाकर बाबा का कीर्तन होगा जहां भजन प्रवाहक सुश्री रेशमी शर्मा समस्तीपुर, हर्ष शर्मा नागपुर और मनोज कॉमढे सारनी द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा चौक घोड़ाडोंगरी मैं शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा श्याम परिवार के अशोक मित्तल द्वारा सभी प्रेमियों से अधिक से अधिक बाबा श्याम के कीर्तन में पधारने सादर आमंत्रित हैं।

Related posts

SDM और खनिज अधिकारी के बयानों पर उलझी रेत माफियाओं की कहानी ?

MPCG NEWS

फिर हुई मोहित दुबे उपनिरीक्षक की शिकायत, चुनावी वर्ष में 3 साल से जमे है बैतूल जिलें में

MPCG NEWS

खबर का असर: बैतूल जिले में अवैध रेत खनन पर सबसे बड़ी कार्यवाही, देखे VIDEO

MPCG NEWS

Leave a Comment