भोपाल। पाँच सूत्री मांगों पर ऑल इंडिया CHO एसोसिएशन MP ने दिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक को दिया ज्ञापन पत्र मांग पूरी नहीं होने पर 15 तारीख से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के साथ पूर्ण समर्थन हड़ताल की दी चेतावनी।
1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को (MLHP) मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर में नियमित किया जाए जैसा कि हरियाणा बिहार ओडिशा राजस्थान अन्य राज्यों में किया गया है।
2. महाराष्ट्र की भर्ती मध्यप्रदेश के ट्राइबल जिलों में अतिरिक्त 15000 राशि का भुगतान किया, अर्थात (25000+15000+55000)।
3. कार्यालय NHM आदेश क्रमांक टीकाकरण 2020/524 भोपाल दिनाँक 10/11/2020 पत्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
4. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित कार्य दायित्व के स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
5. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लंबे अवकाश दुर्घटना या लंबी बीमारी या मातृत्व अवकाश जैसी समस्याओं के चलते हुए एनएचएम/एमडब्ल्यू की अनुपस्थिति में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक रूप से समीप के एनएचएम/एमडब्ल्यू को निर्देशित किया जाए एवं अस्थाई रूप से व्यवस्था बना रहे इसके लिए उचित निर्देश प्रदान करें इस तरह से वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने पर क्षेत्रीय व्यवस्था सेवाएं बेहतर गुणवत्ता के साथ प्रतिपूर्ति की जा सकेगी।