window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दिल्ली में योगा क्लास नहीं होगी बंद, गुजरात में सरकार बनी तो वहां भी शुरू करेंगे :अरविंद केजरीवाल - MPCG News

दिल्ली में योगा क्लास नहीं होगी बंद, गुजरात में सरकार बनी तो वहां भी शुरू करेंगे :अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे काम रोकने की कोशिश हो रही है, लेकिन योगा क्लास बंद की जाएगी. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम शुरू किया था, इसमें पार्कों में और दूसरी जगह दिल्ली सरकार मुफ़्त में टीचर मुहैया कराती है. 11 महीने से 590 जगह पर रोजाना क्लास चल रही थी, 17 हज़ार लोग लाभान्वित हो रहे थे. पोस्ट कोविड बहुत से लोग लाभ उठा रहे थे.

केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मिलकर आज से योग क्लास बंद कर दी. इन्होंने कहा है आज के बाद योग क्लास नहीं है. सत्ता के नशे में घटिया राजनीति के चलते इन्होंने ऐसे किया. लोगों में इसको लेकर बहुत गुस्सा है. कई टीचर के फ़ोन आये और कहा कि हम बिना पेमेंट क्लास करेंगे. बहुत से लोगों ने कहा हम डोनेशन देंगे इसको बंद ना करें. मैं ऐलान करता हूं योग क्लास बंद नहीं होंगी. दिल्ली के 2 करोड़ लोग योग क्लास चलाएंगे. टीचर्स से अपील आप योग क्लास लें. मुझे भीख मांगनी पड़ी तो भीख मांगूंगा लेकिन आपकी पेमेंट कराऊंगा लेकिन योग बंद नहीं होगा.

Related posts

वाह अध्यक्ष जी वाह…… अपने घर में लगा रखे नगर परिषद के दो कर्मचारी

MPCG NEWS

MP में 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने जारी किए नियम

MPCG NEWS

सारणी ब्रेकिंग: रहम करो साहब…चीखता रहा चपरासी, पिटते रहे स्थापना शाखा प्रभारी

MPCG NEWS

Leave a Comment