68 वीं राज्य शालेय हॉकी प्रतियोगिता बालक वर्ग में भोपाल संभाग विजेता एंव बालिका वर्ग में उप विजेता ।
बालक वर्ग में रायसेन के 7 एंव बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी सम्मिलित
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
रायसेन । सिवनी में दिनांक 8 से 12 नवंबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय अंडर -19 हाँकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भोपाल संभाग फ़ाइनल मैच में शहडोल संभाग को 3-0 से पराजित कर विजेता बना । विजेता भोपाल संभाग में रायसेन ज़िले के खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप के 7 खिलाड़ी सम्मिलित है । सेमीफ़ाइनल में ही भोपाल ने नर्मदापुरम को 5-0 से पराजित किया ।
बालिका वर्ग में ग्वालियर ने भोपाल संभाग को फ़ाइनल में पराजित कर ख़िताब जीता फ़ाइनल मैच में ग्वालियर ने भोपाल संभाग 4-0 से पराजित किया।
उपविजेता भोपाल संभाग में खेलो इंडिया सेंटर मंडी दीप की 11 खिलाड़ी सम्मिलित हैं । भोपाल संभाग ने सेमीफ़ाइनल में उज्जैन संभाग को दो एक से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था । विजेता ग्वालियर संभाग में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकीअकादमी (हाई परफॉर्मेंस सेंटर ) कि 18 लड़कियाँ सम्मिलित हैं।
रायसेन की चयनित खिलाड़ी खेलो इंडिया फीडर सेंटर मंडीदीप की खिलाड़ी है।
चयनित खिलाड़ियों में 1 रजनी यादव 2 नूतन राघव 3 साधना यादव 4 सलोनी सराठे 5 प्रियांशी रैकवार 6 करोना साहू 7 प्रेरणा रैकवार. 8 गायत्री चौधरी 9 इशिता राजपूत 10 तनु राजपूत . 11 निहारिका
बालक वर्ग 1 दीपांशु सिंह 2.आयुष वर्मा.3 शिवम 4.राम 5 दीपेश मालवी. 6 अजय .7 संजू.
जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय,ज़िला शिक्षा अधिकारी डी डी रजक जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी जिला क्रीड़ा अधिकारी लोक शिक्षण राजेश यादव ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव उपाध्यक्ष रिज़वान अली कोषाध्यक्ष दिनेश दाँगी वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार उल्लाह उत्तम डागौर निर्मल यादव मस्तराम नामदेव ने बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम के कोच प्रह्लाद राठौड़ संध्या मेहरा नरेंद्र सेन आरती भल्लवी को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।