window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 4 वर्षीय बालक को निगल गया अधूरा निर्माण कूप। पंचायत कर्मियों की घोर लापरवाही, मचा हड़कंप। - MPCG News

4 वर्षीय बालक को निगल गया अधूरा निर्माण कूप। पंचायत कर्मियों की घोर लापरवाही, मचा हड़कंप।

सीधी मझौली /अरविंद सिंह
मध्यप्रदेश सीधी जिला मझौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदारी टोला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पंचायत द्वारा 4 वर्ष पूर्व खुदे अधूरे कूप ने आज सुबह 4 वर्षीय बालक को निगल गया।

 

 

K
मिली जानकारी के अनुसार अमित पिता अशोक अगरिया उम्र 4 वर्ष निवासी सेमरिया ग्राम पंचायत बोदारी टोला उस समय अधूरे निर्माण को अपने समा गया जब पिता सुबह-सुबह रोजी-रोटी की तलाश में घर से बाहर निकल गया था मां गृह कार्य में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि बालक खेलते खेलते पास में ही खुदा 4 वर्ष अधूरे पढ़े कूप में फिसल कर गिर गया जिसे देख परिजनों द्वारा हल्ला गुहार मचाया गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल मौत के कुएं में बालक को खोले जाने लगा जब तक की बालक को बाहर निकाला गया बालक दम तोड़ चुका था जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई जहां पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा खुद मोटरसाइकिल में मृतक के शव को पीएम के लिए ले जाया गया खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के अलावा कोई भी प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है । वही क्षेत्र में मातम फैला है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।अब देखना होगा कि जबकि पंचायत कर्मियों के घोर लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर शासन प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करता है।

Related posts

छिंदवाड़ा: हत्या के जुर्म में पिता और भाई को जेल, 9 साल बाद बेटी लौटी जिंदा

MPCG NEWS

Betul Accident: दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: दीपावली के दूसरे दिन यहां होता है खतरों का खेल, कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें

MPCG NEWS

Leave a Comment