window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एस.डी.एम. एवं तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दौरा कर क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्टो का किया निरिक्षण। - MPCG News

एस.डी.एम. एवं तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दौरा कर क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्टो का किया निरिक्षण।

 

निरीक्षण से भट्टा संचालकों में हड़कंप

जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़

गत 14 से 15 मई को जुन्नारदेव क्षेत्र की एस.डी.एम. “कामिनी ठाकुर”एवं तहसीलदार “राजेंद्र टेकाम” ने संयुक्त रूप से उप क्षेत्र अंम्बाडा़ का भ्रमण किया इस दौरान ग्राम पंचायत जमकुंडा से ले नजरपुर एवं पाला चौरई क्षेत्र में चल रहे दर्जनों ईट भट्टो एवं वहां रखा कोयला दोनों को देखा एवं दोनों की जप्ति की बहरहाल इस दोरे से क्षेत्र में चला रहे अवैध ईंट भट्टा के मालिकों में जहां भारी भय समा गया वहीं इनमें हड़कंप की स्थिति है जिसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है ।

सनद रहे कि समूचे उप क्षेत्र अंम्बाडा़ के ग्राम पंचायत जमकुंडा से नजरपुर एवं पाला चौरई क्षेत्र में पिछले 5 से 6 दशको से अवैध रूप से ईट का व्यापार फल फूल रहे हैं इससे शासन के जहां भूमि खोखला हो रही वही एक व्यवसायी चांदी काट रहे थे।

क्षेत्र में जो दर्जनों अवैध ईंट भट्टे चल रहे थे जिससे शासन की भूमि जहां खोखला हो रही थी वहीं ईट भट्टो वालों की चांदी हो रही थी इस बात की क्षेत्र के लोगों ने जुन्नारदेव क्षेत्र की एसडीएम एवं तहसील में लिखित शिकायत की जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया एवं क्षेत्र का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति को देखा एवं ईट के साथ रखा कोयला दोनों पर कार्यवाही कर उनकी जप्ति भी की

एक ट्रैक्टर भी किया जप्त

गत 14 से 15 मई को जुन्नारदेव क्षेत्र की एसडीएम एवं तहसीलदार ने क्षेत्र का जो भ्रमण किया उस क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टों एवं रखे कोयला को देख एवं जप्ती बने इसी दौरान एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया जिसमें कई ईट भरी हुई थी बहर हाल इस ट्रैक्टर को चौकी में खड़ा करा दिया है जहां कार्यवाही की जा रही है

भट्टा संचलको में हड़कंप।

जुन्नारदेव क्षेत्र की एसडीएम एवं तहसीलदार ने गत 14 से 15 मई को जमकुंडा नजरपुर एवं पाला चौरई क्षेत्र में चल रहे भट्टो एवं वहां रखे कोयले को देखा तो सभी भट्टो में जहां ईट की जप्ति की वही रख कोयले की भी जप्ति की एवं आगे की कार्यवाही हेतु सभी साक्ष्य अपने पास सुरक्षित रखा बहरहाल इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से भट्टा मालीको में जहां भय बैठ गया वहीं हड़कंप भी मच गया।

Related posts

पीएम स्कूलों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

MPCG NEWS

*न्यू पांडेडीह निवासी चंदन महतो के पिताजी के देहांत का खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी*

MPCG NEWS

बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे…: BJP पार्षद ने पशु प्रेमियों को दी धमकी

MPCG NEWS

Leave a Comment