हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट ज़ोन हॉकी पुरुष चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश को टीम में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन के आतिफ़
अनिल शुक्ला,लव कुमार व अश्विनी पटेल एंव महिला चैम्पियनशिप के लिए शिवानी बरासिया व वर्षा चिमडोडे का चयन ।
गुजरात के सूरत में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है ।टीम में रायसेन ज़िले के आतिफ़ ख़ान लव कुमार अश्विनी पटेल एवं अनिल शुक्ला का चयन किया गया है ।
इसी तरह महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए रायसेन की शिवानी बरासिया एवं वर्षा चिमडोडे का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के सूरत में दिनांक 23 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है ।
खिलाड़ियों के चयन पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल ज़िला खेल और युवा कल्याण विभाग जलज चतुर्वेदी ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव उपाध्यक्ष रिज़वान अली डॉ देवेंद्र धाकड दिनेश दाँगी सद्दाम उत्तम डागौर प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर संध्या मेहरा राहुल डागौर आदि ने बधाई देते हुए चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।