window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: लोनिया नदी से रात में हो रही रेत को चोरी, प्रशासन को दे रहे चकमा - MPCG News

सारणी: लोनिया नदी से रात में हो रही रेत को चोरी, प्रशासन को दे रहे चकमा

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत, मुहावरे पर होगी कार्यवाही ?

सारणी। जीत आम्रवंशी, बैतुल जिले के सारणी पुलिस थाना से महज 3 किलोमीटर दूर एक गाँव जहाँ रेत का कारोबार धड़ल्ले से चलता है। जिसे रेत का गढ़ भी कहा जाता है। कुछ माफियाओ को यह गाव की नदी भा गयी।

दरअसल मामला सारणी थाना अंतर्गत लोनिया गाव का है जहाँ दिन में नही रात में रेत की चोरी होती है। इधर अधिकारियों को भनक भी नही आखिर क्यों ? सारणी पुलिस थाना के 50 मीटर दूर जय स्तम्भ चौक से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर दौड़ते है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में दो ट्रैक्टर लोनिया नदी से भरकर सारणी की ओर आते हैं। और खास बात तो यह है कि बैतुल जिले में अभी रॉयल्टी भी बंद है। ग्रामीणों ने बताया की लगभग 2 सप्ताह से रात में तेजी से दौड़ते ट्रैक्टर की आवाज सोने भी नही देती इससे अंदाज लगाया जा सकता है को चोरी करने वाले रेत माफिया कितने सक्रिय है। तेज गति से दौडने वाले ट्रैक्टर से कोई दुर्घटना हो जाये इसके भय लगा रहता है।

Related posts

MP में बिजली कंपनी के अधिकारी की दादागिरी: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर काट दी घर की लाइट

MPCG NEWS

महाकुंभ ब्रेकिंग: अब महाजाम हटाएंगे योगी के ‘स्पेशल 29’, प्रयागराज भेजे गए ये तेज तर्रार PCS अधिकारी

MPCG NEWS

नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी, 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 3 अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

MPCG NEWS

Leave a Comment