window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मचाई धूम - MPCG News

राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मचाई धूम

राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मचाई धूम
जीते 3 रजत 3 कांस्य पदक

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन । टेहरी उत्तराखंड में दिनांक 10 से 13 दिसम्बर 2024 तक आयोजित 35 वीं सीनियर राष्ट्रीय केनौ स्प्रिंट चैम्पियनशिप में साँची – रायसेन की दीपा राजपूत ने 1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते । कु. दीपा राजपूत ने
C2 महिला 200 मी.में रजत पदक
C4 महिला 1000 मी. में कांस्य पदक
C4 महिला 500 मी. में कांस्य पदक
C4 महिला 200 मी. में कांस्य पदक जीते ।
इसी प्रतियोगिता में जिले के ग्राम सूखा करार की कु. जानकी लवारिया ने C- 2, 5000 मीटर में रजत पदक मध्यप्रदेश के लिए प्राप्त किया ।68वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर -14 बालिका हाँकी प्रतियोगिता 9 से 13 दिसंबर 2024 मंदसौर में मध्यप्रदेश की टीम उप विजेता रही । मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाने में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप – रायसेन की भूमिका पटेल व मुस्कान यादव का विशेष योगदान रहा। दोनों बालिकाओं ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।मध्यप्रदेश ने लीग मैचों में अपराजित रहकर पूल टॉप किया । प्री-क्वार्टर क्वार्टर फ़ाइनल में मध्यप्रदेश ने पंजाब को 4-0 से क्वार्टर फ़ाइनल में हरियाणा को 2-0 से सेमीफ़ाइनल में उड़ीसा को 1-0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया संघर्षपूर्ण फ़ाइनल मुक़ाबले में मध्यप्रदेश की टीम झारखंड से 0-1 से पराजित होकर उपविजेता रही ।
जिले के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे ज़िला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुदित शेजवार,ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों एंव उनके प्रशिक्षकों को खुशियां जाहिर करते हुए बधाई एंव शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।

Related posts

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो दर्जन से अधिक महिलाएं आज कलेक्टर के जनता दरबार पहुंची जिला कलेक्टर अरविंद दुबे के स्पष्ट निर्देश शहर में हो स्वच्छता का वातावरण

MPCG NEWS

गोहरगंज तहसील जिला रायसेन प्रांगण में मां के नाम एक पेड़ उत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

MPCG NEWS

नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का कारोबार, एक और पटवारी 12000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की गिरफ्त में।

MPCG NEWS

Leave a Comment