window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); महान-3 खदान से कॉपर केबल तार चोरी मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। - MPCG News

महान-3 खदान से कॉपर केबल तार चोरी मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

लोकेशन

जिला सुरजपुर खडगवा छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

महान-3 खदान से कॉपर केबल तार चोरी मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 13.09.23 को जगरनाथपुर ओसीपी महान-3 खदान के सुरक्षा प्रभारी अशरफ अली ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 सितम्बर के रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों खदान के अंदर घुसकर खदान में लगा हुआ कॉपर केबल तार काटकर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।

मामले की विवेचना के दौरान चौकी खड़गवां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही महेन्द्र गिद्ध पिता मोतीलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम केरता, जितेन्द्र राजवाड़े पिता रामआशीष उम्र 22 वर्ष निवासी अम्बिकापुर व प्रकाश भगत उर्फ छोटू पिता फुलसाय उम्र 22 वर्ष निवासी शिकारी रोड़ अम्बिकापुर को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने महान-3 खदान से मोटर पम्प का कॉपर केबल तार काटकर चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 20 मीटर कॉपर केबल तार कीमत करीब 36000 रूपये व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक मनोज राय, आरक्षक अजय टोप्पो, व रामाधार सिंह सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

विधायक संजय पाठक ने किया धनवाही, हरैया एवं कारीतलाई में भूमिपूजन लोकार्पण* 

MPCG NEWS

नरेन्द्र पटेल राजनीति के अन्दर केबल स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा है और जीवन भर करता रहेगा – नरेन्द्र शिवाजी पटेल

MPCG NEWS

As tech companies get richer, is it ‘game over’ for startups?

MPCG NEWS

Leave a Comment