मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद। मोनू पटेल
धामनोद में भाजपा कार्यालय के प्रभारी रमेश पाण, मण्डल के मंडल अध्यक्ष राकेश पटेल ,भाजपा वरिष्ठ,मातृशक्ति,युवा और मंडल के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि शक्ति केंद्र की टोली बुथ अध्यक्ष की टोली मोर्चो की टोली सहित ग्रामीणों के पंच सरपंच जनपद अध्यक्ष,सदस्य सभी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ भाजपा कार्यालय धामनोद में मनाया गया। मीडिया से बात करते हुए राकेश पटेल के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को अपने कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को स्थापना दिवस की बधाई, शुभकामनाएं। रमेश पाण ने कहा कि धरमपुरी विधानसभा के धामनोद मण्डल से 15000 वोटो की लीड देकर भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती सावित्री जी ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेकर गांव गांव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।महामंत्री शांतिलाल पाटीदार ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी दिलाने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विष्णु नवरंग R k पाटीदार जगदीश मुंदड़ा कृष्णचंद पाटीदार राधेश्याम धड़िया रविराज वर्मा जितेंद्र सोलंकी दीपक पाटीदार तेजपाल यादव रामलाल यादव जगदीश वर्मा राजेश पत्तरवाल,हरीओम पाटीदार जगदीस सराफ रवि पटेल गणेश यादव आनंद चौहान दयानंद यादव लखन पाटीदार विष्णु कर्मा देवकन्या मुकाती मनोरमा कुशवाह अनीता शर्मा ममता वर्मा संगीता यादव राधा पाटीदार सुनैना कर्मा वंदना मुकेश जोशी राहुल पाण निलेश पोरवाल नरेंद्र चौहान नरेंद्र पटेल जयप्रकाश पाटीदार अजय निगवाल सुनील पाटीदार गणेश यादव जगदीश नायक जगदीश पाटीदार महेश पटेल गोलू पटेल रामेश्वर सेन राजेंद्र सेन राजेंद्र शर्मा वासु साल्वे धर्म शर्मा मोहन दादा पटेल जगदीश सराफ महादेव धनगर विजय गुरु अभिषेक पटेल विजय घारू संतोष यादव पवन बिरवाल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहप्रभारी सुरेश पाटीदार ,सर एवम आभार मण्डल महामंत्री महेंद्र चौहान ने किया।