*झारखंड धनबाद*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
धनबाद : शहर से होकर गुजरने वाली धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर बरमसिया केंद्रीय विद्यालय के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव को को रेल पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है।
बताया जाता है कि आज सुबह बरमसिया केंद्रीय विद्यालय के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव रेल ट्रैक पर देखा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को दी। मामले की जानकारी होने पर रेल पुलिस ने शव को जप्त कर लिया। युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।