दुकानों पर डस्टबीन नहीं रखने कचरा फैलाने पर नपा अमले ने की चालानी कार्रवाई मची हड़कंप
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।नगर पालिका परिषद के अमले द्वारा शहर के वार्ड नं 17 बस स्टैंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत चैकिंग कार्रवाई की।जिसमें बस स्टैंड परिसर में लगी चाय काफ़ी पान शॉप होटलों रेस्टोरेंट सहित अनाज मंडी पर डस्टबीन नहीं रखे होने पर नपा अमले द्वारा कचरा पाए जाने पर 7 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 700 रुपये जुर्माना वसूला गया।इस चालानी कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।