window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); डोल ग्यारस पर्व: भादौ माह के डोल ग्यारस पर्व शनिवार को पारंपरिक उल्लास और श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया।जलझूलनी एकादशी अर्थात डोल ग्यारस पर्व के उपलक्ष्य में डोल विमानों - MPCG News

डोल ग्यारस पर्व: भादौ माह के डोल ग्यारस पर्व शनिवार को पारंपरिक उल्लास और श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया।जलझूलनी एकादशी अर्थात डोल ग्यारस पर्व के उपलक्ष्य में डोल विमानों

डोल ग्यारस पर्व: भादौ माह के डोल ग्यारस पर्व शनिवार को पारंपरिक उल्लास और श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया।जलझूलनी एकादशी अर्थात डोल ग्यारस पर्व के उपलक्ष्य में डोल विमानों

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

की गाजेबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।विमानों की शोभायात्रा का शहर के प्रमुख गली मोहल्लों और चौक चौराहों पर जगह-जगह विमान की आरती उतार कर पूजन कर फूल बरसाकर स्वागत किया।शोभायात्रा में करीब एक दर्जन डोल विमान नगर के क्षेत्रों मंदिरों के शामिल हुए।श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी… जय कन्हैया लाल के जमकर जयकारे भी लगाए।
भारत माता चौराहा साँची रोड़ पर श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के बैनर तले मंच बनाकर
शोभायात्रा में शामिल हुए एक दर्जन डोल विमानों का हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष राहुल राठौर व उनके पदाधिकारियों श्री हिउ स के समस्त पूर्व अध्यक्षों द्वारा आरती उतारी पूजन कर किया स्वागत।डोल विमानों की शोभायात्रा में शिव मंदिर धर्मशाला एवं प्रजापति समाज रायसेन मां वैष्णो देवी दरबार समिति जिला अस्पताल संत गाडगे विमान समिति मालवीय समाज रायसेन सिद्ध बालाजी मंदिर गंजबाजार रायसेन बालाजी मंदिर तहसील प्रांगण रायसेन हरि नारायण कुशवाहा रायसेन झब्बू लाल अहिरवार समाज समिति रायसेन श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज रायसेन आदि विमान शामिल हुए।
बालाजी अखाड़ा गंजबाजार के पहलवानों ने दर्शकों को किया रोमांचित
श्री बालाजी अखाड़ा गंज बाजार रायसेन शिव मंदिर प्रजापति समाज रायसेन के पहलवानों ने अखाड़े का जोरदार प्रदर्शन किया।वहीं युवा बड़े कलाकारों ने तलवार भाला बनेटी आदि का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। विमान की यह शोभा यात्रा शिव मंदिर प्रजापति समाज धर्मशाला रामलीला मैदान से ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई। जो की गंज बाजार पुराने एसपी ऑफिस रोड तिपट्टा बाजार होते हुए दुर्गा चौक से इंडियन चौराहे पहुंची। जहां से महामाया चौक होते हुए श्री राम लीला गेट से मिश्र तालाब घाट पहुंची ।जहां लड्डू गोपाल को नौका में जलविहार कराया उनकी आरती पूजन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया।इस अवसर पर मनोज कुशवाहाश्री हिउस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव बंटी माहेश्वरी,बब्लू ठाकुर अनिल चौरसिया जमना सेन अशोक सोनी विजय राम लोहट हल्ला महाराज ब्रजेश चतुर्वेदी,कैलाश कुशवाहा मनोज अग्रवाल गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट शंकर लाल चक्रवर्ती कालूराम चक्रवर्ती लखन चक्रवर्ती आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन बारेलाल सूर्यवंशी ने किया।अंत में आभार प्रदर्शन अशोक सेन ने किया।

Related posts

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हो रहा धीमी गति से,नागरिकों मे आक्रोश

MPCG NEWS

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत कलेक्टर दुबे ने किया पौधरोपण

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

MPCG NEWS

Leave a Comment