window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जप्त अमानक 385 किलो पनीर नष्ट किया गया खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गुरूवार को 385 किलोग्राम - MPCG News

जप्त अमानक 385 किलो पनीर नष्ट किया गया खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गुरूवार को 385 किलोग्राम

जप्त अमानक 385 किलो पनीर नष्ट किया गया
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गुरूवार को 385 किलोग्राम
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

अमानक/नकली पनीर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो का कारोबार करने वालों के चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र नुनइयां द्वारा गत 29 अक्टूबर 2024 को ग्राम बिलारखो स्थित गुरूकृपा डेयरी के मैनेजर/खाद्य कारोबारकर्ता अजय आर्क से पनीर के दो नमूने लिए जाकर सापेक्ष में 385 किलो पनीर खाद्य कारोबारी की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया था। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल में दोनों नमूनें जांच में अमानक स्तर के पाए जाए। संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता को नमूनों की विश्लेषक रिपोर्ट से अवगत कराते हुए पक्ष प्रस्तुत करने सूचित किया गया। इसके उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम के अनुक्रम में जप्त 385 किलो अमानक खाद्य पदार्थ पनीर विनिष्टीकरण किया गया।

Related posts

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण से छोटी बस्तियों के रहवासियों को होगी सुविधा: राज्य मंत्री कृष्णा गौर

MPCG NEWS

*• आर्थिक कमजोरी नहीं बनेगी प्रतिभावान युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह में रोड़ा* *• कटनी कलेक्टर की अभिनव पहल*

MPCG NEWS

धामनोद कृषि उपज मंडी में डॉलर चने की खरीदी का शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे मुहूर्त किया गया

MPCG NEWS

Leave a Comment