window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद, प्रशासन का नहीं कोई खौफ। - MPCG News

अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद, प्रशासन का नहीं कोई खौफ।

अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद, प्रशासन का नहीं कोई खौफ।

जुन्नारदेव।

जुनारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नागदेव निमोटी में अतिक्रमणकारि बेखौफ अतिक्रमण करते रहे हैं। हाल ही में नवंबर 2024 को प्रशासन द्वारा नागदेव मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटा दिया गया था बावजूद इसके लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर अपनी अपनी दुकान शासकीय भूमि पर कब्जा कर बना लिए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नागदेव सेवा समिति के सचिव राजू यदुवंशी ने बताया की अतिक्रमणकरियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने वर्षों पुरानी धर्मशाला को भी कब्जे में ले लिया है। एवं उसमें परिवार सहित रहकर दुकान लगा ली है जिससे महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मशाला बनाने का उद्देश्य यात्रियों को रहने खाने की सुविधा से जुड़ी हुई है पर ग्राम के ही लोगों ने धर्मशाला पर कब्जा कर लिया एवं दुकान डाल लिए जिसका विरोध करने पर भी लोग धर्मशाला को खाली करने के लिए तैयार नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि अतिक्रमणकारियों को न तो शासन का डर है ना ही प्रशासन का कोई डर है, जिसकी वजह से वह बेख़ौफ़ होकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बैठे हैं। नागदेव मंदिर, आसपास की शासकीय भूमि एवं धर्मशाला को कई बार सीमांकन कराए जाने के बाद शासकीय भूमि में स्थित बताए जाने के बाद भी लोग उस पर कब्जा जमा कर बैठे हैं। बताया यह भी जाता है कि अगर कोई पुरुष अधिकारी कार्यवाही के लिए आता है तो अतिक्रमण करने वाले लोग अपनी पत्नी को बोलने के लिए लड़ने झगड़ने के लिए सामने कर देते है जिससे अधिकारी बिना कोई कार्यवाही किये वापस चले जाते है। नागदेव मंदिर समिति के सदस्यों ने आवेदन प्रस्तुत कर प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमणकारियों से धर्मशाला मुक्त कराकर यात्रियों को लाभ दिलाने का कष्ट करें।

 

 

ग्राम निमोटी में नागदेव मंदिर परिसर में शासकीय भूमि खसरा नंबर 251/1 पर स्वर्गीय श्री कुंजी पटेल पिता श्री अदन पटेल जाती गौली निवासी निमोटी ने सन् 1967-1968 में नागदेव स्वामी के दर्शन करने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए धर्मशाला (सराय) का निर्माण किया गया था धर्मशाला में 2016-2017 तक यात्रीगण का आना जाना एवं रात्री विश्राम होता रहा है. इसके बाद से सन 2017-2018 में छोटो रघुवंशी पिता श्री रामाधार रघुवंशी ने धर्मशाला में पुर्ण रुप से अतिक्रमण कर अपने परिवार के साथ रहने लगा और धर्मशाला के अंदर कोल्डड्रिंक एवं पूजन सामग्री की दुकान भी चला रहा है नागदेव मंदिर समिति ने सन् 2014 मे शासकीय भूमि खसरा नंबर 251/1 का सिमांनक भी कराया गया था जब भी धर्मशाला का शासकीय भूमि पर होना पाया गया था एवं दिनांक 9/9/2023 को भी अतिक्रमण हटाने के लिए सिमांकन किया गया था तब भी धर्मशाला शासकीय भूमि पर होना पाया गया है महोदयजी यात्रीयो कि परेशानी को देखते हुए धर्मशाला में रहने वाले छोटो रघुवंशी को धर्मशाला से हटाया जाना चाहिए।

Related posts

दुष्कर्म के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार: विधिक सलाह लेने गई महिला से की गई ज्यादती

MPCG NEWS

ग्राम रोजगार सहायक संगठन की बैठक आयोजित ब्रजमोहन रघुवंषी को चुना गया संगठन का अध्यक्ष

MPCG NEWS

इतनी शिद्दत से निभायो अपना किरदार की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे

MPCG NEWS

Leave a Comment