window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हम सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर और रायसेन शहर को बनाना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी। - MPCG News

हम सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर और रायसेन शहर को बनाना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी।

हम सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर और रायसेन शहर को

बनाना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी।

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी*

 

*जिला रायसेन*

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने रायसेन में झाडू लगाकर किया श्रमदान

 

नागरिकों को स्वच्छता की दिलाई शपथ

रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन नगर में सागर तिराहे से महामाया चौक तक झाडू लगाकर स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया स्वास्थ्य मंत्री के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने भी झाडू लगाकर श्रीमदान किया

 

उसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने महामाया चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर अपने रायसेन शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता ध्यान रखे जिस प्रक्रार हम अपने घर को स्वस्छ रखते हैं उसी प्रकार अपने आस-पड़ोस मोहल्ले वार्ड और नगर को भी स्वच्छ बनाए रखने में

योगदान दें।

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि स्वच्छ रायसेन स्वच्छ प्रदेश और स्वच्छ भारत हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है इसमें हर प्रयास मायने रखता है हमारा भारत स्वच्छ हो इसके लिए हम सभी को वर्ष में 100 घण्टे और

हफ्ते में दो घण्टे स्वच्छता के लिए दोना चाहिए पिछले लगभग पांच वर्षो से हमारे प्रदेश का इंदौर स्वच्छता में देश में पहले स्थान पर आ रहा है साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य नगर भी स्वच्छता में स्थान प्राप्त कर रहे हैं हम सभी को मिलकर अपने नगर और जिले को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कार्यक्रम में सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित भी दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित अन्य अधिकारी जमुना सेन राकेश शर्मा बृजेश चतुर्वेदी दीपक पांडे सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाई स्वास्थ्य की शपथ

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी में कार्यक्रम तथा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गई सभी ने शपथ ली कि महत्मा गांधी ने गुलामी की जंगजीरों को तोड़कर माॅ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि

गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा रहें मैं शपथ लेता हुॅ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहॅगा और उसके लिए समय दूंगा हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह02घण्टे श्रीमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा मैं ना गंदगी

करूंगा और ना किसी ओर को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गाव से मेरे नगर से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरू आत करूंगा

कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया

Related posts

Fall’s biggest fitness trend would make rocky proud

MPCG NEWS

Betul News: अन्नदाता की मेहनत की कमाई पर आग ने फेरा पानी, 2 एकड़ खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

MPCG NEWS

लोकेशन कटनी जिला कटनी संवाददाता सचिन तिवारी *स्थानीय नागरिकों और पुलिस स्टाफ ने दी थाना प्रभारी कुठला को भावभीनी विदाई* कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा हाल ही में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार थाना कुठला में पदस्थ निरीक्षक अरविंद जैन को जिला अनूपपुर के लिए स्थानांतरण पर कार्य मुक्त किए जाने पर बुधवार को थाना परिसर कुठला में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा टी. आई. अरविंद जैन का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के कार्यक्रम में थाना कुठला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिको ने अपने विगत 7 माह के कार्यकाल में टी. आई. अरविंद जैन के द्वारा थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था, अपराधों की सार्थक सफल रोकथाम और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए थाना प्रभारी का सम्मान किया जाकर भावभीनी विदाई दी गई।

MPCG NEWS

Leave a Comment