window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन"" - MPCG News

स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन””

“”स्नेह यात्रा का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत””

“”राज्य अतिथि संत अनुभवानंद ने किया जनसंवाद””

“”स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन””

आठनेर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में निकलने वाली स्नेह यात्रा का आठनेर में भव्य शुभारंभ ग्राम टेमुरनी से हुआ।विदित हो की पूरे मध्यप्रदेश में म.प्र.जन अभियान परिषद(योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)द्वारा 16 से 26 अगस्त 2023 तक ग्यारह दिन स्नेह यात्रा का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है।इसी कड़ी में आठनेर विकासखंड के ग्राम टेमुरनी में जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक मधु चौहान, मेंटर्स,नवांकुर तथा प्रस्फुटन समितियो के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में समस्त ग्राम वासियों ने ग्रामीण परंपरा के तहत डिंडी,कलश यात्रा,शंख उद्घोष के साथ भारी संख्या में महंत श्री अनुभवानंद जी एंव स्नेह यात्रा का पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया।उसके पश्चात ग्राम भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।जनसंवाद कर समरसता खिचड़ी का वितरण किया गया।संकीर्तन के साथ यात्रा ऐनखेड़ा,खापा,होते हुए आठनेर पहुंची जहां विद्याआनंद स्कुल के छात्र छात्राओ ने बैंड एंव पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।उसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर,बस स्टेण्ड पर नगरवासियो एंव गायत्री परिवार,पतंजलि योगपीठ तथा सी एम सी एल डी पी,एक्सीलेंस स्कूल आठनेर के साथ संत रविदास समिति के सदस्यों सहित नगरवासियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।महंत श्री द्वारा संत रविदास जी का पूजन किया गया। धामोरी होते हुए यात्रा ग्राम सावंगी पहुंची।जहां जनसंवाद में गुजरात जामनगर से पधारे संत श्री अनुभवानंद जी महाराज (राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त)ने कहा कि कितनी भी कठिनाई आ जाए सत्य बोलना चाहिए,धर्म पर चलना चाहिए।माता-पिता एवं गुरु को देवतुल्य मानकर आदर करना चाहिए। अतिथियों का सत्कार करना चाहिए और धर्म का आचरण करते हुए राष्ट्रहित में हमसे जो बन सके,जितना बन सके,वह कार्य करना चाहिए।उन्होंने वेदों,उपनिषदों,रामचरितमानस,गीता सहित धार्मिक ग्रंथों के अनेक दृष्टांतो से पूरी यात्रा में लोगों को सदाचार,धैर्य,आपसी प्रेम और देशभक्त बनने हेतु प्रेरित किया।वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सभी को संस्कृति से जुड़े रहने हेतु संकल्प दिलवाया।जनसंवाद मे बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित रहे।रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के साथ समरसता भोज का आयोजन किया गया।यात्रा जामठी, जामगांव जोड़ होते हुए सातनेर पहुची जहाँ ग्रामवासियो द्वारा डोल,बाजे पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शिवमंदिर दर्शन एंव आशीर्वचन के पश्चात ग्राम बाकुड़ पहुंची।मंदिर में जनसंवाद एवं सहभोज के साथ यात्रा संपन्न हुई।

जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ने स्नेह यात्रा के उद्देश्य के संबंध में बताया कि पूज्य साधु-संतों के पावन सान्निध्य में सामाजिक समरसता एवम प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्ममक और सार्थक वातावरण का निर्माण,समाज के समस्त वर्गों के भेदभाव भुलाकर ‘एकथाल एकख्याल’ के रूप में जोड़ने का प्रयास इत्यादि शामिल हैं।

यात्रा में पूरे समय गायत्री परिवार के श्री लखन जी सुरे,मगरदे जी,कोरसने सर पतंजलि संस्था से भीमराव आवठे,जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक मधु चौहान नवांकुर संस्था के कैलाश जी आजाद दिनेश माकोड़े,राजू सलाम मेंटर गोवर्धन राने आशुतोष सिंह चौहान,सतीश ठाकरे,चारूमति वंजारे,दिनेश साकरे,देवेन्द्र चढ़ोकार,माधोराव सातपुते,जन सेवा मित्र देवेश गायकवाड़,भुपेन्द्र देशमुख,अंकित सातपुते,टिंवकल वंजारे,संतोष महाले सहित समाज सेवी उपस्थित रहे।

स्नेह यात्रा में संस्कृति विभाग,मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के साथ आचार्य शंकर संस्कृतिक एकता न्यास,रामचंद्र मिशन,योग आयोग,गायत्री परिवार एवम पतंजलि योग पीठ,जनसम्पर्क विभाग सहयोगी संस्था है ।

Related posts

MP ब्रेकिंग: ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

पटवारी बने सिकन्दर महान, चौकीदार से करा रहे गिरदावरी का काम, पटवारी नहीं क्या चौकीदार करेंगे गिरदावरी का काम, ज़िम्मेदार कब करेंगे अपना काम ।

MPCG NEWS

सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। जिले के थाना-चौकी क्षेत्र में निरंतर जारी है कबड्डी प्रतियोगिता।*

MPCG NEWS

Leave a Comment