window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *सैकड़ो ट्रांसफार्मरो की स्थापना और विद्युतीकरण से चमकेगी साँची विधानसभा* - MPCG News

*सैकड़ो ट्रांसफार्मरो की स्थापना और विद्युतीकरण से चमकेगी साँची विधानसभा*

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

*ग्रामीणों को मिलेगा लाभ*

*पूर्व मंत्री व साँची विधानसभा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ज़ी* ने विधानसभा सत्र में *साँची विधानसभा मजरो-टोलो में विद्युतीकरण सहित ट्रांसफार्मर स्वीकृति सहित विद्युतीकरण कार्य* सहित विभिन्न मुद्दे उठाए।
————
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र जुलाई-2024 के दौरान दिनांक 04 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान साँची विधायक व पूर्व मंत्री *डॉ प्रभुराम चौधरी* ज़ी ने *साँची विधानसभा मजरो-टोलो में विद्युतीकरण सहित ट्रांसफार्मर स्थापना एवं स्वीकृति सहित विद्युतीकरण कार्य* सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। जिसके जवाब में बताया गया कि,
1) जिला रायसेन अंतर्गत सांची विधानसभा क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2023-24 में नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना हेतु प्रथम चरण में 64 एवं द्वितीय चरण में 221 ट्रांसफार्मर क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जी की अनुशंसा पर माननीय ऊर्जा मंत्री द्वारा स्वीकृत किए गए है।
इसके साथ ही बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए गैरतगंज विकासखंड के 20 एवं साँची विकासखंड के 8 मजरो एवं टोलो पर विद्युतीकरण प्रस्तावित है।

Related posts

निशा बांगरे: टिकट की दावेदारी करने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर को कांग्रेस ने दिया बड़ा पद, निशा बांगरे को बनाया प्रदेश महामंत्री

MPCG NEWS

बड़ा खुलासा, मुलताई नपा CMO ने 15 वे वित्त की राशि से मात्र 18 दिन में 10 लाख रुपए का डीजल खरीदा

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: भोपाल में ‘कमलनाथ वॉन्‍टेड’ के लगे पोस्‍टर, QR कोड स्कैन वाले पोस्टर में मिली ये कहानी

MPCG NEWS

Leave a Comment