window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सेंट फ्रांसिस सीनियर हायर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल रायसेन में भी मनाया प्रवेश उत्सव स्कूल प्राचार्य और अभिभावकों ने निभाई सहभागिता - MPCG News

सेंट फ्रांसिस सीनियर हायर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल रायसेन में भी मनाया प्रवेश उत्सव स्कूल प्राचार्य और अभिभावकों ने निभाई सहभागिता

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। बुधवार शुक्रवार शनिवार को स्कूल के पहले दिन शहर के सेंट फ्रांसिस सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल रायसेन में भी प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें स्कूल प्राचार्य के अलावा बालकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सौरभ जैन व्यापारी ओम प्रकाश ओमी साहू मनोहर गौर सवा जैदी सपना शर्मा शिक्षक संदेश तोमर स्पोर्ट टीचर सुरेंद्र सिंह राजपूत रामपाल सिंह, विकास जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी छात्रों को शिक्षकों द्वारा स्माइली फेस के बैच लगाकर स्वागत किया गया साथ ही उनके बेहतर भविष्य के लिए पलकों ने अपने-अपने सुझाव दिए और विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और साथ और उत्साहित किया स्कूल प्राचार्या सिस्टर ग्रेस में प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया छात्रों और उनके विवाह अभिभावकों के बीच तिलक लगाकर स्वागत किया और यह निर्णय लिया कि शिक्षा में पालक और शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है ।दोनों को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए। हमारा कान्वेंट स्कूलके छात्र छात्राओं की बेहतर भविष्य करियर उपलब्ध करा रहा है। जिसमें आप सभी पालकों शिक्षकों को मिलजुलकर प्रयास करना भी बहुत ही जरूरी है। प्राचार्य सिस्टर ग्रेस ने अभिभावकों से छात्रों को पेन पेंसिल और नोटबुक भी प्रदान किए।डॉ सौरभ जैन ने कहा कि कान्वेंट स्कूल रायसेन विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा संस्कार खेल गतिविधियों की दिशा में भविष्य निर्माण कर रहा है।यहां से शिक्षा संस्कार प्राप्त कर छात्र प्रशासनिक उच्च ओहदे पर बैठकर देश और जनसेवा कर रहे हैं।

Related posts

9 साल से न्यायालय में चल रहा केश, 62 पेशी के बाद भी नहीं मिला इंसाफ

MPCG NEWS

रेंज कैंपस के बाउंड्री के बाहर एयरटेल व आइडिया टावर की पास मृत पड़ा मिला नर चीतल।

MPCG NEWS

रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने पीएचडी उपाधि और करियर से संबंधित टिप्स को जाना

MPCG NEWS

Leave a Comment