window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी बगडोना बस्ती में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन - MPCG News

सारनी बगडोना बस्ती में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

अवैध गतिविधि पर लगाम कसने लिया निर्णय

सारणी। शुक्रवार को दोपहर थाना सारनी अंतर्गत ग्राम बगडोना बस्ती के समुदायक भवन में जन संवाद तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों की शिकायतों की सुनवाई कर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर में मुख्य रूप से शादी के लॉन के जमीन संबंधी शिकायतों में पेसो को लेकर आवेदक एवं अनावेदक दोनो पक्षो को शीघ्र किरायानामा बनाकर निराकरण कराने की समझाईश दी गई, अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायतों पर संबंधित विभाग को पत्राचार कर उचित निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र के स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा कर उनकी स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।


इसके अतिरिक्त स्थानीय लडकों को पुलिस भर्ती की तैयारी करने हेतु उन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेरित किया गया है। ग्रामवासियों की शिकायत पर तेज गति से वाहन चलने पर गतिअवरोध बनाने के निर्देश दिये गये, रांग साईड व लपरवाही से वाहन चलाने वालों पर शख्‍त कार्यवाही करने के निर्देश दिये, सायबर सेल द्वारा सायबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सायबर अपराध व सोशल मीडिया पर किस प्रकार अपराध घटित होते है उनके क्या दुष्परिणाम होते है और उनसे हम किस प्रकार सर्तक रहें, क्या करे एवं क्या नही करे इस विषय में भी जानकारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त महिला संबंधी शिकायत, चिटफंड संबंधी शिकायत, सूतखोरी संबंधी शिकायत, गांव से बाहर मजदूरी करने जाने व मजदूरी के पैसे नही मिलने संबंधी शिकायतों पर जागरूकता दी गई व बगडोना के मुख्य मार्ग पर गति अवरोध बनाने व ट्राफिक साईन बोर्ड लगाने, शोभापुर काली माई मार्ग पर गति अवरोधक बनाने के लिये निर्देशित किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सारनी रत्‍नाकर हिंगवे, चौकी प्रभारी पाथाखेडा संदीप परतेती, शिकायत शाखा प्रभारी सउनि(अ) संदीप सोनी, सायबर सेल बैतुल एवं थाना सारनी का पुलिस स्टाफ उपस्थित हुए।

Related posts

बैतूल ज़िलें के आमला विधानसभा से उम्मीदार हो सकती है डिप्टी कलेक्टर

MPCG NEWS

बेटे ने पत्थर से कुचलकर पिता को उतारा मौत के घाट, कुछ दिन पहले आरोपी की पत्नी ने की थी आत्महत्या

MPCG NEWS

अनकावाड़ी पंचायत के सचिव और सहायक सचिव दोनों सोमवार को नही पहुँचे कार्यालय

MPCG NEWS

Leave a Comment