window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा - MPCG News

सारणी: 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा

सारणी। नगर पालिका परिषद सारणी में, भारतीय मजदूर संघ के इकाई अध्यक्ष ललित सोना एवं सचिव निराकार सागर के नेतृत्व में, कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष किशोर वरदे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन कुमार विजवे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, स्वच्छता एवं ठोस प्रबंधन के पी आई सी सदस्य गणेश मस्की, पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, पार्षद पति प्रवीण सूर्यवंशी एवं नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार को, नगर पालिका कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया, मुख्य मांगे इस प्रकार है, कड़कड़ाती ठंड के कारण जन सेवक एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों को गर्म कपड़ा दिया जाए, 10 वर्ष हो चुके दैनिक वेतन भोगियों को 15 सो रुपए मासिक वेतन में जोड़ कर दिया जाए, दैनिक वेतन भोगियों को शासन द्वारा बढ़ाए गए कलेक्टर दर अक्टूबर माह से एरियर्स के साथ वेतन में जोड़कर दिया जाए, विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मृत्यु के पश्चात सहानुभूति पूर्वक अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, नियमित कर्मचारी स्वर्गीय अभिमन्यु सिंदूर एवं स्वर्गीय पुरुषोत्तम डोंगरे के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, विनियमित कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित किया जाए, समस्त कर्मचारियों को मासिक वेतन पर्ची दी जाए, समयमान वेतनमान का बकाया एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए, स्वच्छता शाखा के कर्मचारियों से वाहन चालक का कार्य करवाया जा रहा है उन्हें वाहन चालक एवं परिचालक का आदेश पत्र दिया जाए, कंप्यूटर ऑपरेटरो एवं अन्य विभाग के डिप्लोमा धारकों को उच्च कुशल वेतन दिया जाए,फायर विभाग जल विभाग एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश एवं वर्दी प्रदान किया जाए, स्वच्छता शाखा में किसी कारणवश खाली पदों पर संबंधित परिवार के कर्मचारियों को कार्य पर रखा जाए, ना कि अन्य लोगों को, विनियमित कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में रह गया अधूरा कार्य को पूरा करवाए जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीपद काटोलकर, संदीप डोंगरे, सह सचिव रामकरण पथरोड, सतपाल सोनी, कोषाध्यक्ष जीवनलाल बोहित, विनोद परिहार, मीडिया प्रभारी कामदेव सोनी, संगठन मंत्री छंगा प्रसाद परिहार, श्याम सोनी, सह संगठन मंत्री लक्ष्मण पंडाग्रे, प्रचार मंत्री अनुराग सहगल, देवराज डोंगरे, कार्यालय कार्यकारिणी दीपक महोबे, सद्दाम अंसारी, एवं कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमणि सोनी, महेश लोहिया, सोहिल सोनी, पंडित डोंगरे, बनारसी, मनोज, हरिनारायण, शकुंतला, हीरा, विजय, विशाल लोहिया, , विष्णु गुलाब आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुलताई: तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी , चालक घायल

MPCG NEWS

Betul Election: ग्रामीण बोले नही करेंगे मतदान, कर दिया बहिष्कार, बोले रोड नही तो वोट नही

MPCG NEWS

SARNI: बारंगे बिल्ड मार्ट, फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा दोनों टीमे मैच जीतकर सुपर 32 मे जगह बनाई

MPCG NEWS

Leave a Comment