window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: मैत्री मैच मे ठेकेदार इलेवान ने रोमाचंक मैच मे नगर पालिका इलेवन को हराया - MPCG News

सारणी: मैत्री मैच मे ठेकेदार इलेवान ने रोमाचंक मैच मे नगर पालिका इलेवन को हराया

दो बार की विजेता शारिक तारिक इलेवन भोपाल ने हैदरी क्लब को हराकर सुपर आठ मे पहुची

सारनी। स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सत्रवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैत्री मैच ठेकेदार इलेवन सारणी एवम नगरपालिका कर्मचारी इलेवन के बीच खेला गया ठेकेदार इलेवन सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ठेकेदार इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाए । 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगरपालिका कर्मचारी इलेवन ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई और यह मैच 7 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच नरेंद्र वाडीवा जिन्होंने 17 गेंद पर 42 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच हैदरी इटारसी एवं रसलपुर महाकाल के बीच खेला गया रसलपुर महाकाल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरी इटारसी ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसलपुर महाकाल ने 10 में 7 विकेट खोकर 93 रन ही बना पाई और यह मैच 19 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन जिन्होंने 12 गेंदों पर 36 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैच हैदरी क्लब इटारसी एवं शारीक तारीक इलेवन भोपाल के बीच खेला गया टॉस जीतकर हैदरी इटारसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों मे 7 विकेट खोकर महज 80 ही बना पाई 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारीक तारीक इलेवन भोपाल ने आठवें ओवर में ही 81 रन बनाकर यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुर जिन्होंने 2 ओवर में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। आज के अतिथ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम,नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, स्वच्छता निरीक्षक कमल किशोर भावसार,उपयंत्री बराठे,बीएल ध्रुर्वे,नागर जी,माे० ताज,चन्द्रभान रघुवंशी,दिलीप झोड, गणेश महस्की,योगेश बर्डे, सुनील पाटिल,मनोज ठाकूर, सभी ठेकेदार व पार्षदगण उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा,दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।

Related posts

बैतूल ब्रेकिंग: कार में 55 किलो चांदी के आभूषण एफएसटी नाके में पकड़ाए

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद में हुई प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऋषि राज यादव की पोस्टिंग

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: मुलताई नपा अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा, पद पर बनी रहेगी नीतू परमार

MPCG NEWS

Leave a Comment