सारनी। मेहरा डेहरिया समाज समिति सारनी द्वारा सामाजिक मंगल भवन निर्माण की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश डेहरिया के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे को ज्ञापन सौंपा गया ।नगरीय क्षेत्र में बहुतायत संख्या में सामाजिक गण निवास करते हैं जिन्हें सामाजिक कार्य हेतु भवन की आवश्यकता रहती है।लंबे समय से सामाजिक भवन हेतु शासन से मांग की जा चुकी है एवं ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका सारनी का भवन निर्माण हेतु ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जगदीश डेहरिया, हेमराज नागले, पिंटिश नागले, नेहरू बेले,प्रकाश डेहरिया, योगेश बर्डे , शिव करछले, भाउराव नागले, मनोज डेहरिया, अजय साकरे, सीएम बेले, प्रतीक डेहरिया, हरेंद्र उपराले, मुकेश उपराले, कन्हैया डेहरिया, पूरन डेहरिया, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति नागले, संगीता डेहरिया, वंदना पाटले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण मौजूद रहे।