21 जनवरी को होगा नगर भ्रमण
सारणी। बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर पर 23 जनवरी को होगी राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना। सीता भार्गव एवम पुत्र अविनाश भार्गव की पुण्य स्मृति में 23 जनवरी को सारणी के राजा बाबा मठारदेव मंदिर पर राधा कृष्ण मंदिर में होगी स्थापना। 21 जनवरी को भगवान राधा कृष्ण जी को नगर भ्रमण करवाया जायेगा एवम 23 जनवरी को होगी स्थापना एवम भंडारा प्रसादी । अतः सभी नगर वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर आए एवम भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन प्राप्त करें ।
विनीत :- रमेश प्रसाद भार्गव, तनिष्क भार्गव, प्रगति भार्गव, वेदिका भार्गव एवम बाबा मठारदेव मेला समिति सारणी।