हेलमेट लगाने से आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा होती है – टीआई हिंग्वे
बैतुल। जिले में बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाने व लोगों से यातायात नियमों का पालन करने वालो को स्कूली छात्रों व पुलिस द्वारा फूल देकर प्रोत्साहित किया गया इसी के इसी के साथ पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सारणी पुलिस ने सतत क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से वसूला जाएगा जुर्माना होगी कार्रवाई।
टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि एसपी सीमाला प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को सारणी जय स्तम्भ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें हेलमेट लगाकर सुरक्षित सफर करने वाले बाइक चालकों का स्कूली छात्रों व पुलिसकर्मियों द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया। वहीं अन्य बाइक चालकों को उनसे प्रेरणा लेकर बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। टीआई ने कहा हेलमेट लगाने से आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा होती है। इससे दूरी नहीं बनाते हुए इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाए।
उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, तेज गति से वाहन नही चलाने व शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी। नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला जाएगा जुर्माना होगी कार्यवाही।