बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से मिली मंजूरी
सारनी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी स्थित अपनी कॉलोनियों में नगर पालिका की जलावर्धन योजना का पानी लेने को तैयार हो गई है। शुक्रवार 25 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार के साथ औपचारिक मुलाकात में सतपुड़ा प्लांट के चीफ इंजीनियर वीके कैथवार ने उक्त जानकारी दी। चीफ इंजीनियर कैथवार ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में भी जलावर्धन योजना से पेयजल लेने व उसका भुगतान करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगर पचालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने बताया कि जलावर्धन योजना का काम तेजी से किया जा रहा है। योजना का काम कर रही कंपनी को फरवरी 2023 तक सभी आवश्यक टेस्टिंग पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी कटिबद्ध है। उन्होंने चीफ इंजीनियर कैथवार से कहा कि जलावर्धन योजना के कार्य के दौरान पॉवर जनरेटिंग कंपनी व सतपुड़ा प्रबंधन ने नगर पालिका का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से काफी सहयोग किया है। श्री बरदे ने कहा कि नगर पालिका कंपनी को निर्देशित कर सतपुड़ा प्लांट प्रबंधन की शेष कॉलोनियों में पेयजल नेटवर्क का विस्तार कराएगी। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से शैलेंद्र कुमार वागद्रे, आईआर खान व अन्य अधिकारी मौजूद थे।