मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत होगी हवाई यात्रा
सारनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के अंतर्गत प्रदेश शासन बुजुर्गो को मथुरा एवं वृंदावन की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी। जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि एक यात्रा आगामी 25 मई 2023 को आयोजित की गई है। इस यात्रा में ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है एवं वे आयकर दाता नहीं है, भाग ले सकते हैं। ऐसे सभ पात्र वरिष्ठ नागरिक 26 अप्रैल 2023 तक आधार कार्ड संलग्न कर अपने आवेदन नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।