window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सभी आदिवासी विद्यालयों में भी आरम्भ होगी स्काउटींगः प्रधान नए कैंप कार्यालय से संचालित होगा हिंदुस्तान स्काउट - गिरीश जुयाल - MPCG News

सभी आदिवासी विद्यालयों में भी आरम्भ होगी स्काउटींगः प्रधान नए कैंप कार्यालय से संचालित होगा हिंदुस्तान स्काउट – गिरीश जुयाल

डॉ.अतुल कुमार

हरिद्वार।

भारत सरकार के युवा मामले मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हिंदुस्तान स्काउट्स व गाइड एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक विश्वप्रसिद्ध शान्तिकुञ्ज में डॉ.करुणाकर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लगभग सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यकारणी समिति ने नई दिल्ली में नए कैंप कार्यालय का प्रस्ताव पारित किया साथ ही गायत्री परिवार के संचालित विद्यालयों में स्काउटिंग प्ऱिशक्षण के लिए अपने राज्य इकाई के नाते मान्यता दी। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने जानकारी दी कि कार्यकारणी ने नये कैम्प कार्यालय ई-18/19, तीसरी मंजिल। गली नंबर 9, हनुमान चौक के पास, 9/51, वज़ीराबाद, रामघाट रोड, दिल्ली पिन 110084 पर स्थापित किया है। साथ ही आधिकारिक बेब साईट एचएयजीए डाट को डाट इन तथा ईमेल hindustan.scouts@gmail.com फोन नं 9313450055 नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान स्काउटस् एण्ड गाइडस् एसोसिएशन के सदस्यों ने आम चुनाव के जरिये विगत वर्ष बनारस में नयी कार्यकारणी को चुना था। पूरे देश भर के 22 राज्यों से आए हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के प्रतिनिधियों ने सभा में की बैठक में 4 जनवरी 2024 को माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा जारी किया गये आदेश पर चर्चा की। इस आदेश के आलोक में भरत अरोड़ा और उनकी पत्नी ज्योति अरोड़ा के साथ उनके कर्मचारी कविता द्वारा 2019 से प्रबंधन किया जाना और अवैध संबद्धता प्रदान करना स्थापित हुआ है। ज्ञात है कि अनुदान और अन्य लाभ के लालच में भरत और ज्योति अरोड़ा दंपति द्वारा सेवानिवृत पदमुक्त श्रीनिवास शर्मा, चंपत सिंह और अन्य को साथ लेकर अवैध तरीके से तथा अदालत व सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए संचालित कर रहे है। इस कारण राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपनी बैठक में भरत अरोड़ा के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया।

हिस्कागा के उपाध्यक्ष (पूर्व जज उच्च न्यायालय) श्री एच.पी.सिंह तथा मनोनीत सदस्य (पूर्व जिलाधीश) घनश्याम दास मीणा आई.ए.एस ने सभी सदस्यों को अदालत के आदेश का सम्मान करते हुए कानून के अनुसार संस्था से जुड़ कर समाजिक हित में कार्य करने का अनुरोध और अपील की। हालांकि राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.वेद प्रकाश सिंह ने भरत अरोड़ा और निष्कासित आईपीएस अनिल प्रथम के साथ अपने वार्ता अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अरोड़ा दम्पति हिस्कागा को पारिवारिक संगठन बनाने में ही तुला है और वार्ता के अनुसार अनिल प्रथम ने वादा नहीं निभाया। राष्ट्रीय सचिव गिरीश जुयाल ने बताया कि संस्था अपनी विरासत के उच्च कोटि के मापदंड अपनाते हुए निरंतर अग्रसर है। मुख्यालय आयुक्त कुमार अमिताभ ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को देशभर में सुदृढ़, संगठित, सुव्यवस्थित, आधुनिक एवं उन्नत बनाने का संकल्प लिया गया। क्षेत्रीय आयुक्त अधिवक्ता संदीप दुबे का जोर रहा कि बैंक को कानूनत तरीके से सूचित किया जाना चाहिए तब यदि खाते के परिचालन में अवरोध करते है तो अदालती कार्यवाही करनी चाहिए। अंर्तराष्ट्रीय आयुक्त रजनी के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि संगठन प्रक्रिया को गति देने के लिए राज्य स्तर पर संगठन टोली गठित करने और वैश्विक स्तर संबंध और क्रियाकलापों को बढ़ावा दिया जाएगा। गायत्री परिवार प्राचीन भारतीय परम्परा के अनुरुप सयुंक्त परिवारों के प्रचलन को प्रोत्साहित करने वाला आदर्श केन्द्र है तथा हिस्कागा के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी, गायत्री परिवार के संस्थापक आदरणीय आचार्य श्रीराम शर्मा के पिता के बालसखा व गुरु भी रहे।

Related posts

मुलताई: मां तुलजा भवानी प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से

MPCG NEWS

MP में मंच पर एक साथ नजर आएंगे प्रदीप मिश्रा और धीरेन्द्र शास्त्री

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा आ रहे बागेश्वर धाम सरकार, सिमरिया में 3 से 10 अगस्त तक लगेगा दरबार

MPCG NEWS

Leave a Comment