window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सबका विकास अच्छा विकास,के लिए चुनाव रूपी महायज्ञ में हम सबको वोट की आहुति डालना हमारा कर्तव्य* - MPCG News

सबका विकास अच्छा विकास,के लिए चुनाव रूपी महायज्ञ में हम सबको वोट की आहुति डालना हमारा कर्तव्य*

राजकुमार मर्सकोले (सरपंच केवलारी)

जुन्नारदेव :_ म प्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित पंख सामाजिक विकास संस्थान (नविप्रस) जुन्नारदेव के तत्वाधान में ग्राम पंचायत केवलारी और मोरकुंड में संस्था उपाध्यक्ष आर्या गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रद्धा विश्वकर्मा तथा मेंटर्स योगिता मर्सकोले,आयुषी मालवीय, बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामीण महिला पुरुष तथा 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदान करने योग्य लोगो को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदान का महत्व बताते हुए सभी को प्रेरित किया गया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से जन जागरुकता, मतदान के लिए मेंहदी,रंगोली, चित्रकला तथा रैली निकाल कर मतदान करने के लिए भूल ना जाना, मतदान दिनांक पर मतदान अवश्य करना। साथ ही उपस्थित सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। उक्त समस्त कार्य जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन एवं विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं प्रतिभा उइके, सरोज सल्लाम,दिनेश सरयाम, अरुण विश्वकर्मा,मनीष धुर्वे, सरपंच राजकुमार मर्सकोले, उपसरपंच अरुण विश्वकर्मा, ग्राम रोजगार सहायक , एनआरएलएम स्वसहायता समूह की महिलाएं, समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के समस्त सदस्यों की गरिमामयी सहभागिता रही।

Related posts

श्रीमद् भगवद गीता की अमूल्य शिक्षा तथा मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें- स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

MPCG NEWS

श्री शिवमहापुराण 18 पुराणों में से एक है आचार्य पं पीलेश कृष्ण शास्त्री

MPCG NEWS

शराब दुकान के सामने तीन वाहन आपस मे टकराने से सात लोग घायल ।तीन को विदिशा रिफर किया

MPCG NEWS

Leave a Comment