window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविदा कर्मचारी की भविष्य की सुरक्षा के लिए कदम उठाए छत्तीसगढ़ सरकार - महेश प्रसाद - MPCG News

संविदा कर्मचारी की भविष्य की सुरक्षा के लिए कदम उठाए छत्तीसगढ़ सरकार – महेश प्रसाद

सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़
संभागीय अजीमुदिन अंसारी

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विधान सभा प्रत्यासी महेश प्रसाद ने संविदा कर्मचारी को लेकर कहा सरकार दबाव बनाकर संविदा कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करवा दिया गया है सरकार इनकी मांगे पूरी करे पहले सरकार इन कर्मचारियों को नियमित करे लगातार हो रहें सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन बताता है कि सरकार अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही है आज़ादी को 75 वर्ष गुज़र गए मगर देश का विकास नहीं कर पाया शराब बंदी के नाम पर गंगा जल छू कर वादा करने वाली सरकार पहले शिक्षको फिर डाक्टरों और अब संविदा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन यह जताता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने लोगो को जो वादा किया था, जिस भरोसे के आधार पर जनता ने कोंग्रेस को चुना था। उसमे सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है। भुपेश सरकार ने एक वर्ग को अच्छी खासी सौगात देकर अपनी सरकार को अच्छी सरकार बताई लेकीन वही देखे की दूसरे पक्ष के साथ इसी सरकार ने पक्ष पात किया है। विधायको को आज जहां लाखों का वेतन एवं भत्ता दिया जा रहा है पेंशन दिया जा रहा है वही संविदा कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। जहां उनके पास ना तो वेतन है और न ही पेंशन की कोई व्यवस्था ऐसे में एक संविदा कर्मचारी अपने जीवन में अपने भविष्य को किस प्रकार सुरक्षित कर पायेगा इसकी चिंता अब एक संविदा कर्मचारी को सताने लगी है इससे पूर्व में कई वर्गो ने आन्दोलन के माध्यम से सरकार का विरोध किया और अंत में सरकार को भी इन सभी वर्गो की बातों को मानना पड़ा जहां आज लगभग पूरी प्रशासनिक कार्यप्रणाली संविदा कर्मचारियों पर टिकी हुई है। वही सरकार द्वारा अब तक संविदा कर्मचारियों का शोषण ही किया है। ना तो उनके पास अच्छी सुविधाएं हैं ना ही अच्छा वेतन और ना ही पेंशन की कोई ऐसी सुविधा जिससे वे अपने भविष्य की चिंता से मुक्त हो सकें। प्राइम टीवी के लिए कोरियर से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

राइजिंग स्टार डांस एकेडमी एवं ब्लू आईज डांस एकेडमी द्वारा पहली बार आयोजित डांस वर्कशाप में डांस इंडिया डांस शो की निशा ने 100 से अधिक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया।*

MPCG NEWS

विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्कार सेना ने अपने जिला अध्यक्ष का जन्म उत्सव मनाया।

MPCG NEWS

घटिया क्वालिटी एवं भ्रष्टाचार को उजागर करता सामुदायिक स्वच्छता परिसर सांगा खेड़ा का नेम बोर्ड।

MPCG NEWS

Leave a Comment