window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); श्री गुरुनानक दरबार ट्रस्ट की भूमि के खसरा रकबा दुरस्ती प्रकरण के शीघ्र निराकरण की मांग - MPCG News

श्री गुरुनानक दरबार ट्रस्ट की भूमि के खसरा रकबा दुरस्ती प्रकरण के शीघ्र निराकरण की मांग

गुरुद्वारा कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुलताई। नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में स्थित श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि के खसरा नक्शा एवं रकबा दुरस्ती के लंबित प्रकरण का शीघ्रता से निराकरण करने की मांग गुरुद्वारा कमेटी ने एसडीएम से की है। मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जसबीर सिंघ, विधि सलाहकार अधिवक्ता डॉ हरप्रीत कौर खुराना, वरिष्ठ सदस्य सरदार कश्मीर सिंघ, विजय खन्ना, सरदार चरणदीप सिंघ सहित अन्य सदस्यों ने एसडीएम तृप्ति पटैरिया को ज्ञापन सौंपकर बताया श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की भूमि का खसरा नंबर, नक्शा एवम रकबा दुरस्ती के प्रकरण के शीघ्र निराकरण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं । लेकिन पूर्व में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जानबूझकर नियोजित तरीके से प्रकरण को विवादित कर दिया गया है। ज्ञापन में भूमि का सीमांकन नही कर खसरा नंबर 266/3(670) 266/13(671) की जांच विशेष जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच करने, प्रकरण में रिकॉर्ड में हेर फेर कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले तत्कालीन राजस्व अधिकारी के खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया मूल भूमि स्वामी द्वारा मूल भूमि खसरा नंबर 670 का विधिवत लेआउट स्वीकृत नहीं करवाया गया है भूमि स्वामी द्वारा खसरा नंबर 670 ,671 के प्लाटों की रजिस्ट्री नामांतरण आदि में तत्कालीन राजस्व अधिकारी की मिलीभगत से कई अनियमितताएं की गई है और गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में भी सुनियोजित तरीके से हेरफेर किया गया है। जबकि श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की भूमि बीते 50 वर्षों से अधिक समय से ट्रस्ट के हक एवम कब्जे में है। इस भूमि पर ट्रस्ट द्वारा जनकल्याण के लिए अस्पताल निर्माण प्रस्तावित है। लेकिन प्रकरण का निराकरण नहीं होने से ट्रस्ट अस्पताल निर्माण नहीं करा पा रहा है। ज्ञापन में एसडीएम से प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।

Related posts

मुलताई: राजलक्ष्मी टाकीज के पीछे एवं बेले कालोनी के पीछे प्लाट बने जलाशय

MPCG NEWS

ग्लोबल ITI में अदानी मैन्युफैक्चरिंग सोलर प्लांट कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का सिलेक्शन

MPCG NEWS

सारणी: स्कूटी और ट्रक की भिड़ंत में रेलवे कर्मी की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर

MPCG NEWS

Leave a Comment