window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शाहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी गौवंश से भरी पिकअप, 4 नग गौवंश बरामद कानुलाल आरसे पर मामला दर्ज - MPCG News

शाहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी गौवंश से भरी पिकअप, 4 नग गौवंश बरामद कानुलाल आरसे पर मामला दर्ज

पुलिस को स्थायी वारंटी समेत एक चोरी के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

शाहपुर। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को बेहद चौकन्ना रहकर ड्यूटी करना होता है एवं अवैध गतिविधियां भी रात्रि में होने की संभावना अधिक होती है, इसीलिए पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में थाना शाहपुर की पुलिस द्वारा रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर अधिक से अधिक कार्यवाही की जिसके अंतर्गत गोवंश से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया जिसमे 04 नग गोवंश ठूस ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे जिसे कानूलाल आरसे निवासी माली सिलपटी एवं चालक राहुल मार्सकोले निवासी छितरी बड़ द्वारा पिकअप में भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, गोवंश को गोशाला पहुचाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं पिकअप वाहन को जप्त किया गया।


इसके साथ ही शाहपुर के एसबीआई बैंक के पीछे रहने वाले शेख इमरान के घर हुई चोरी के आरोपी अमित विश्वकर्मा निवासी मोती ढाना को अभिरक्षा में लेकर उससे चोरी हुए जेवर कीमती करीबन 30000 रुपए के बरामद किया गया, जिसमे दो सोने के मंगलसूत्र, दो चांदी की अंघूटी, एक जोड़ चांदी की बिछिया, एवं एक सोने की नथनी थी।
इसके उपरांत 2017 से फरार स्थाई वारंटी पवन विश्वकर्मा निवासी वासनिया घोड़ाडोंगरी की रैकी कर बेहद मशक्कत से पकड़ा जिसके विरुद्ध अन्य थानों में भी विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है।


संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस एन मुकाती, स उ नि नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक इश्तियाक अली, श्रीराम उइके, आरक्षक प्रवेश, धीरज काले, अनुराग, विकास, राजेश, दिनेश एवं महिला आरक्षक संगीता, अनीता की मुख्य भूमिका रही।

इसे भी पढ़े –सारणी: दिया तले अंधेरा में सारणी नगर पालिका, कचरा गाड़ी कचरे में खड़ी

Related posts

BJP विधायक का जाति प्रमाण पत्र निरस्त: हाईकोर्ट ने FIR के दिए आदेश, जाने क्या है वजह ?

MPCG NEWS

बड़ी खबर: सिवनी में खून से रंगी सड़क, तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने कार को मारी टक्कर

MPCG NEWS

Betul Live: तन्मय का रेस्क्यू जारी; 46 घंटे से मौत से लड़ रहा मासूम

MPCG NEWS

Leave a Comment