*वैज्ञानिक स्वामीनाथन का निधन। **। वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन अपनी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का इंतजार करते करते 98 वर्ष की आयु में इस दुनिया को छोड़ गए गए। पर रिपोर्ट नहीं आई।
उनकी आत्मा को मोक्ष मिले। ज्ञातव्य है कि 1965 में अकाल के समय गेहूं और चावल की उन्नत किस्म तैयार की थी जिसके कारण आज तक भारत कृषि में आगे है। *इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*