जुन्नारदेव
विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ व बूथ लेवल एजेंट बीएलए का संयुक्त प्रशिक्षण 4 सितंबर 2023 को विधानसभा 122 जुन्नारदेव में विभिन्न मतदान केदो में आयोजित किया गया है, जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 35 तक जनपद पंचायत सभा कक्ष तामिया समय दोपहर 12 से 02, मतदान केंद्र क्रमांक 36 से 65 तक जनपद पंचायत सभा कक्ष तामिया समय दोपहर 02.30 से 04.30, मतदान केंद्र क्रमांक 66 से 108 नगर पालिका परिषद दमुआ मंगल भवन दोपहर 12 से 02, मतदान केंद्र क्रमांक 109 से 156 नगर पालिका परिषद दमुआ दोपहर 2:30 से 4:30, मतदान केंद्र क्रमांक 157 से 215 जनपद पंचायत सभा कक्ष जो नरदेव दोपहर 12 से 02, मतदान केंद्र क्रमांक 216 से 272 तक जनपद सभा कक्ष जुन्नारदेव दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया गया है। कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 122 जुन्नारदेव द्वारा आदेश पारित कर समस्त बीएलओ एवं बीएलए को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।