सारनी। आम लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के वार्ड न में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेंटर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एसबीआई मैनेजर गिरीश पालन नवीन भट्टाचार्य, कुलदीप और पार्षद प्रवीण सोनी, ज्योति नागदा सोनेकर पूर्व पार्षद विनय मदने व नगर पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कियोस्क सेंटर के शुभारंभ से आम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए शाखा तक नहीं जाना पड़ेगा लोग आसानी से अपने मोहल्ले में लेन-देन व अन्य बैंक सेवाएं ले सकेंगे। इस अवसर पर वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।