रतलाम शेरिल रश्मि
आज सुबह और गति से गाड़ी चलाते हुए अचानक मुख्य मार्ग से नाला कुदाते हुए रेलवे कॉलोनी की एक मकान में गाड़ी को घुसा दिया यह तो गानीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई परंतु एक रेल आवास की दीवार काफी क्षतिग्रस्त हो गई चार पहिया वाहन चालक सुबह ही काफी नशे में था तथा आसपास के रहवासियों ने जब उसको गाड़ी से उतारा और जब जीआरपी वाले भी वहां आए तो उनसे भी हो नशे में हुज्जत करने लगा उल्टा धमकी देते हुए धोस देने लगा जीआरपी पुलिस अपने साथ जीआरपी थाने ले गई आरोपी का नाम पता तो नहीं पता चला।
रतलाम से प्राइमस रिपोर्टर शेरिल रश्मि साल्वी की रिपोर्ट।
