window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रेकॉर्ड गर्मी:नौतपों में भट्टी सा तप रहा शहर, राजस्थान से आ रही गर्म हवा से लगातार बढ़ रहा तापमान। - MPCG News

रेकॉर्ड गर्मी:नौतपों में भट्टी सा तप रहा शहर, राजस्थान से आ रही गर्म हवा से लगातार बढ़ रहा तापमान।

दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला

रायसेन

27 मई तक लू का अलर्ट जारी, आम जनजीवन बेहाल,46.6 डिग्री पर पहुंचा पारा, प्रदेश में सबसे गर्म रहा गुना
आगे क्या
आज से 3 दिन लू का अलर्ट, 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान।रविवार को नौतपों के दूसरे रोज सुबह से सूरज की किरणों की तीखी धूप ने जमकर तपाया।

मौसम विज्ञान केंद्र रायसेनके प्रभारी डॉ सतेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, राजस्थान की तरफ से सीधे अंचल की ओर गर्म हवा आ रही हैं। अभी बादल छाए रहेंगे। लेकिन नमी कम है जिससे गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। 27 मई तक लू की चेतावनी जारी की है। अगले 72 घंटे के दौरान दिन रात का पारा बढ़ेगा।
शहर के इंडियन चौराहा सागर भोपाल तिराहे पर दोपहर 1 से 2 बजे नौतपों में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आता है।सभी एक ही बात सोच रहे थे कि इतनी भीषण गर्मी और शरीर को झुलसा देने वाली तेज धूप में यह लोग ट्रॉली में इस तरह से बैठकर कहां जा रहे हैं। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है ? जानकारी लेने पर पता चला कि यह सभी लोग परिवार सहित किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे हैं । हद तो यह है कि 46 डिग्री तापमान में प्लास्टिक तक गर्म हो रही है। ऐसे में यह लोग लोहे की ट्रॉली में ओवर लोड होकर जा रहे हैं। जो न सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से बल्कि यात्रा के नजरिए से भी खतरनाक साबित हो सकता है। जिला मुख्यालय पर राजस्थान से आ रही गर्म हवा से अंचल बीते 8 से 10 दिन से खूब तप रहा है। रविवार को दिन का तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे रायसेन रविवार को समूचे मप्र में सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। जबकि जिला स्तर पर गर्मी का 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इसके पूर्व साल 2018 में 28 मई को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गुरुवार को दिन तापमान दोपहर 2 बजे ही 46 डिग्री तक पहुंच गया। 2.30 बजे से आसमान पर छाए बादलों ने दोपहर में पारे की रफ्तार रोक दी। जिससे गर्मी ज्यादा महसूस नहीं हुई लेकिन शाम 6 बजे तक शहर तपन कीतरह खूब तपता रहा।

Related posts

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

MPCG NEWS

जन आशीर्वाद:नगर पालिका परिषद रायसेन विकास की ओर अग्रसर: अध्यक्ष सविता जमना सेन के प्रयासों की हो रही सराहना

MPCG NEWS

रायसेन से दो जत्थे में 12 तीर्थ यात्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना लोगों ने किया फूलमालाओं से स्वागत श्रद्धालुओं ने लगाई हर हर महादेव के जयकारे

MPCG NEWS

Leave a Comment